क्या Financial problem के कारण भी रिश्ते ख़राब हो सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Entertainment


क्या Financial problem के कारण भी रिश्ते ख़राब हो सकते हैं ?


2
0




Content Writer | Posted on


पैसा हर इंसान की जरूरत होती है | सभी लोग चाहते हैं, उनके पास इतना पैसा हो, कि जिससे वो अपना जीवन सही तरह से जिए और अपनी जीवनशैली में सुधार करें | अगर किसी इंसान से ये सवाल किया जाएं की "ज़िंदगी में पैसा जरुरी है, या रिश्ते " तो वो थोड़ासोच में जरूर पड़ जाएगा , कि वो किसका चुनाव करें, पैसा या रिश्ते ?

वैसे देखा जाएं तो इंसान के लिए दोनों ही बहुत जरुरी हैं | अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा है, तो आपके रिश्ते भी सही होंगे, और वहीं दूसरी तरफ अगर आपको पैसों की चिंता है, तो इसका असर आपके रिश्तों पर जरूर पड़ेगा |

अमेरिका के एक इंस्टिट्यूट "फॉर डाइवोर्स फायनैंशियल ऐनलिस्ट्स" के एक शोध के अनुआर - पूरी दुनिया में रिश्ते ख़राब होने व टूटने का तीसरा और सबसे बड़ा कारण पैसा ही है | पैसा एक ऐसी चीज़ है, जो रिश्तों पर देर-सवेर भारी पड़ ही जाता है | बहुत से शादी-शुदा लोग हैं, जो पैसों को लेकर अक्सर झगड़ा करते रहते हैं | लोग पैसों की वजह से अपनी बनी बनाई गृहस्थी ख़राब कर लेते हैं | एक बात हमेशा याद रखिये - जब भी हम किसी परेशानी में उसके उपाय की जगह कारण ढूंढ़ने लगते है, तो रिश्ते ख़राब हो ही जाते हैं |

Letsdiskuss
उपाय :-

- अगर आप अपने रिश्ते में हमेशा ख़ुशी और सुधार चाहते हैं, तो आप पैसों से सम्बंधित कोई भी बात हो उसको अपने साथी के साथ शेयर जरूर करें | पैसों से संबधित कोई भी परेशानी छुपाने की जगह अगर आप उसको अपने साथी को बताते हैं, तो आपको कोई न कोई रास्ता जरूर मिलेगा |

- जब भी आप घर के सामान का बजट बनाएं तो आप और आपका साथी एक साथ बैठकर बनाएं | इससे आप दोनों यह तय कर सकेंगे की पैसा कहाँ खर्च करना जरुरी है, और कहाँ नहीं |

- अक्सर पैसों की कमी के कारण विवाद होते हैं, इसके लिए यह जरुरी है, कि दोनों मिलकर परेशानी का सामना करने का लक्ष्य बनाएं, न कि एक दूसरे कि गलतियां निकालते रहें |

- हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि ज़िंदगी कभी एक जैसी नहीं चलती, कुछ न कुछ उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं | इस बात के लिए हमेशा तैयार रहें, कि चाहे कुछ भी हो दोनों मिलकर हर परेशानी का सामना कर लेंगे |

- सैलरी से थोड़ा-थोड़ा सेव जरूर करें, आपके द्वारा कि गई सेविंग आपको कभी भीआपातकाल स्थिति में काम आएगी | इससे विवाद की स्थिति कम बनेगी और आपके रिश्तों में भी कोई बुरा असर नहीं होगा |


2
0