पनामा पेपर लीक के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम उनके दामाद को जेल जाना पड़ रहा है ।पनामा पेपर लीक एक ऐसा मामला है |जिससे पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है, क्योंकि इस पनामा पेपर लीक में सैकड़ों देशों की बड़ी हस्तियों के नाम उभर कर आए ।जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम आया तो उन्हें फौरन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को अदालत ने सजा सुनाई है।
शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 13 जुलाई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम कि लंदन से फ्लाइट है पाकिस्तान के लिए और वह जैसे ही पाकिस्तान में लैंड करेंगे उन्हें फौरन एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पनामा पेपर्स लीक मैं बड़ी बड़ी हस्तियों के नाम आने से एक खलबली मच गई थी। कई सारे देशों की सियासत में भूचाल सा आ गया। पनामा पेपर्स लीक में जिन 143 राजनेताओं के बारे में जिक्र किया गया है उनमें से 12 तो अपने देशों के राष्ट्राध्यक्ष थे |
आइसलैंड और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री(नवाज शरीफ), यूक्रेन के राष्ट्रपति, सऊदी अरब के शाह और डेविड कैमरन के पिता का नाम प्रमुख था | इनके अलावा लिस्ट में व्लादिमीर पुतिन के करीबियों, अभिनेता जैकी चैन और फुटबॉलर लियोनेल मेसी का नाम भी था | हालांकि इन हस्तियों ने ऐसा कर कोई गैर-कानूनी काम किया है, इस बारे में पेपर्स में कुछ नहीं कहा गया है | आईसलैंड के PM ने तो अपने परिवार के बारे में खुलासे के बाद इस्तीफा दे दिया |