
| Updated on August 2, 2023 | Astrology
क्या हम ज्योतिष और कुंडली पर भरोसा कर सकते हैं?
@ruchikadutta9160 | Posted on November 23, 2018

@setukushwaha4049 | Posted on April 23, 2023
जी हाँ बिल्कुल हमें ज्योतिष और कुंडली पर भरोसा करना चाहिए, कई लोग ऐसे भी होते है जो ज्योतिष शास्त्र पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते है क्योंकि उन्हें ये सब ढोंग लगता है लेकिन कई बार ज्योतिष के अनुसार कही हुयी बाते सही होती है। हमारे जीवन मे कई परेशानियां होती है नौकरी न लगना, पैसो की वजह से घर मे लड़ाई झगडे होते रहते है इन सबकी वजह आपकी कुंडली मे दोष के कारण ऐसा होता है, और कुंडली मे दोष का निवारण करने के लिए ज्योतिष शास्त्र की मदद ले सकते है।
ज्योतिष और कुंडली पर भरोसा करना आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से ज्योतिष और कुंडली पर विश्वास कर सकते हैं वैसे ही काफी हद तक यह बात सच होती है कि ज्योतिष कुंडली में बताए गए कई सारी बातें सच हो जाती है और कई सारी बातें झूठ निकल जाती है ऐसे में इंसान इस दुविधा में रहते हैं कि उन्हें ज्योतिष और कुंडली में विश्वास करना चाहिए या नहीं। तो मैं आपको बता दूं कि आप ज्योतिष और कुंडली में विश्वास करें या ना करें लेकिन हस्तरेखा में विश्वास अवश्य करना चाहिए।

@meenakushwaha8364 | Posted on August 2, 2023
हमें ज्योतिष द्वारा बताये गए कुंडली पर जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार कुछ ऐसे ज्योतिष भी होते है जो लोगो की कुंडली क़ो लेकर गलत बताते है जिसके कारण लोगो का ज्योतिष से भरोसा उठ जाता है, क्योंकि कुछ ज्योतिष लोगो से पैसा लूटने के लिए लोगो की कुंडली मे दोष बता कर लोगो से पैसा वसूलते है, जिस कारण से लोग ज्योतिष पर भरोसा नहीं करते है।