Science & Technology

क्या मंगल ग्रह का वायुमंडल,सौर हवाओं के ...

S

| Updated on April 10, 2018 | science-and-technology

क्या मंगल ग्रह का वायुमंडल,सौर हवाओं के प्रभावों से पूरी तरह सुरक्षित है ?

1 Answers
559 views

@brijagupta1284 | Posted on April 10, 2018

पके सवाल का जवाब है - जी हाँ ,मंगल ग्रह का वायुमंडल सौर हवाओं के प्रभावों से पूरी तरह सुरक्षित है | मंगल ग्रह का वायुमंडल सौर हवाओं के प्रभावों से पूरी तरह सुरक्षित है | धरती की तरह दो चुंबकीय ध्रुवों की गैरमौजूदगी के वाबजूद इस पर सौर हवाओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है | एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है की मंगल ग्रह एक ठंडा और शुष्क ग्रह है, जिसकी सतह पर धरती के वायुमंडलीय दवाब से एक प्रतिशत कम दवाब है |

एक आम कल्पना में माना जाता है कि सौर हवाओं ने मंगल के वायुमंडल को धीरे-धीरे खत्म कर दिया और ग्रीनहाउस प्रभाव को बढ़ा दिया होगा जिससे अंतत: हाइड्रोलॉजिकल चक्र नष्ट हो गया हो |

स्वीडन की उमिया यूनिवर्सिटी के रॉबिन रैमस्टेड ने बताया कि "मंगल पर धरती की तरह चुंबकीय ध्रुव नहीं होते, लेकिन सौर हवाएं ऊपरी वायुमंडल में तरंगे बनाती हैं जिससे कि यहां एक तरह का चुंबकीय क्षेत्र (इंड्यूस्ड मैग्नेटोस्फेयर) बन जाता है "

उन्होंने बताया, “लंबे अर्से तक यह माना जाता रहा है कि स्वत: पैदा नहीं होने वाला यह चुंबकीय क्षेत्र मंगल के वायुमंडल को सुरक्षित रखने में पर्याप्त नहीं है”

Related image

0 Comments