बीजेपी द्वारा हिंदुत्व के पक्ष में किये जा रहे कामो की माने, जैसे राम मंदिर विवाद, हिंदुत्व का बोल-बाला, हिन्दू संगठनों की आज़ादी, और भी बहुत कुछ, तो आने वाले 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हिन्दू वोट कम मिलने की सम्भावना सामने आती है। ऐसे में तो यह तय है की चुनावी दंगल में जीत हाशिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम वोटो का एक बड़ा सहारा है।
यही नहीं, इतिहास भी यह बताता रहा है कि ऐसे इलाके जिनमे मुस्लमान वोट ज़ादा हैं वहाँ कांग्रेस जीतते आई हैं और अगर इस बार भी कांग्रेस पार्टी को 2019 का चुनाव अपने पक्ष में करना है तो मुस्लिम वोट को महत्व देना हो गए।
आप कमेंट कर बताये, क्या मुस्लिमान करेंगे कोंग्रेस का सपोर्ट ?