क्या सच में 8वीं पास युवाओं के सरकारी नौकरी मिलेगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Education


क्या सच में 8वीं पास युवाओं के सरकारी नौकरी मिलेगी ?


0
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | Posted on


अगर आप आठवीं कक्षा पास हैं, और आप नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक सुनेहरा मौका है | कलकत्ता हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन पत्र निकले हैं | इसके लिए आपको बता दें की कुल 50 पदों के लिए आवेदन देना होगा | जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 निर्धारति की गई है | इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं |

इसके लिए प्रमुख जानकारी :-

योग्यता :-
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या उसके बराबर परीक्षा पास होनी चाहिए |
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रमाणपत्र ।
- अंग्रेजी में टाइपिंग का बेहतर ज्ञान होना जरुरी है |
- न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए |

कैसे आवेदन करें :-
- 22 नवंबर 2018 से 15 दिसंबर 2018 तक कलकत्ता उच्च न्यायालय की वेबसाइट (https://www.calcuttahighcourt.gov.in/) पर ऑनलाइन आवेदन करें |

- नौकरी स्थान :-
जिला न्यायाधीश, मुर्शिदाबाद, बेरहमपुर, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल का कार्यालय

आवेदन शुल्क :-

ग्रुप-बी और सी श्रेणी पदों के लिए
General - 250
SC - 100
ST - 75
समूह - डी श्रेणी पदों के लिए
General - 100
SC - 75
ST - 50

Letsdiskuss


0
0