क्या सच में नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली r...

R

| Updated on June 7, 2023 | Entertainment

क्या सच में नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली relationship में हैं ?

3 Answers
3,457 views
S

@seemathakur4310 | Posted on September 22, 2018

दिलबर दिलबर, नैना, सनी-सनी और आओ राजा जैसे हिट गानों को गाने वाली गायिका नेहा कक्कर अक्सर ही अपने चुलबुले अंदाज़ और दिन प्रतिदिन बढ़ती सफलता को लेकर खबरों में बनी रहती है | वर्तमान में वह अनु मलिका और विशाल ददलानी जैसे दिग्गजों के साथ Indion Idol को जज कर रहीं हैं, जहां सालो पहले वह खुद एक प्रतिभागी के रूप में आयीं थी | दूसरी तरफ हिमांश कोहली हैं जो बॉलीवुड में अभिनेता हैं |हिमांश Channel V के शो "हमसे है ज़िन्दगी" में नज़र आ चुके हैं जिसके बाद उन्हें उनका बड़ा ब्रेक दिव्या खोसला कि फिल्म Yariyaan में मिला | इसी फिल्म में नेहा ने सनी सनी गाया जो उनकी ज़िन्दगी का भी बढ़ा ब्रेक था | इस तरह इन दोनों के जीवन कि डोर एक दूसरे से मिली |


Article image

हिमांश और नेहा एक दूसरे के रिश्ते को दोस्ती का नाम देते आएं हैं परन्तु उनके Instagram पोस्ट कुछ और ही दर्शाते हैं | दोनों ने साथ में अनेक तसवीरें अपने Insta account पर डाली है | वह दोनों एक साथ "ऐ हमसफ़र" गाने की वीडियो में नज़र आये जिसमे नेहा ने अपनी आवाज़ दी है | दोनों का एक दूसरे को दोस्त कहना ठीक है परन्तु वह दोनों साथ में इतना ज़्यादा अच्छे लगते हैं कि आप इस तथ्य से मुकर ही नहीं सकते कि वह दोनों relationship में है |

Neha-kakkar-himansh-kohli-letsdiskuss

हिमांश कोहली Indian Idol के एक एपिसोड में नज़र आने वाले हैं जिसकी तस्वीरें नेहा और हिमांश दोनों ने ही अपने Instagram पर पोस्ट की | खबरों के मुताबिक Indion Idol पर नेहा का स्वयंवर कराया जा रहा था जिसमे अचानक से ही नेहा को सरप्राइज देने हिमांश वहाँ आ गए | हिमांश को देखकर नेहा बहुत खुश हुई और उन्होंने कहा कि यदि उन्हें शादी करनी होगी तो उनके मन में सबसे पहला नाम हिमांश का होगा, जिसपर हिमांश ने कहा “मैं कब से यही सुनना चाहता था” | हिमांश और नेहा कि बातो से, तस्वीरों से और उन दोनों के बीच कि केमेस्ट्री को देखकर तो यही लगता है कि सचमुच वह दोनों relationship में हैं और शायद जल्द ही अपने प्यार का इज़हार दुनिया एक सामने भी कर देंगे |

Neha-kakkar-himansh-kohli-letsdiskuss

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 2, 2023


जी हाँ यें सच है कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली 2014 से फ़िल्म पानी पानी दोनों एक -दूसरे क़ो डेट कर रहे है और दोनों का रिलेशनशिप 2018 तक चला, लेकिन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली कुछ कारणों से लड़ाई होने की वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली क़ो लेकर हमेशा दुःखी रहती थी, उनकी याद मे भावुक हो जाती थी। इसी दौरान नेहा कक्कड़ ने शादी करने का फैसला लिया और रोहनप्रीत सिंह से नेहा ने शादी कर ली।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 7, 2023

जी हां बॉलीवुडArticle image की सबसे पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली काफी दिनों तक रिलेशनशिप में रहे हैं इस बात को पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि सभी आम जनता भी जानते हैं पहले तो शुरुआती दिनों में नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिलेशनशिप बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ सालों बाद किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और दोनों का रिलेशनशिप टूट गया। जिस वजह से नेहा कक्कड़ रियलिटी शो में काफी दुखी नजर आ रही थी और उन्होंने अपनी रिलेशनशिप की बातें बताते हुए काफी भावुक भी हो चुकी है।

0 Comments