दिलबर दिलबर, नैना, सनी-सनी और आओ राजा जैसे हिट गानों को गाने वाली गायिका नेहा कक्कर अक्सर ही अपने चुलबुले अंदाज़ और दिन प्रतिदिन बढ़ती सफलता को लेकर खबरों में बनी रहती है | वर्तमान में वह अनु मलिका और विशाल ददलानी जैसे दिग्गजों के साथ Indion Idol को जज कर रहीं हैं, जहां सालो पहले वह खुद एक प्रतिभागी के रूप में आयीं थी | दूसरी तरफ हिमांश कोहली हैं जो बॉलीवुड में अभिनेता हैं |हिमांश Channel V के शो "हमसे है ज़िन्दगी" में नज़र आ चुके हैं जिसके बाद उन्हें उनका बड़ा ब्रेक दिव्या खोसला कि फिल्म Yariyaan में मिला | इसी फिल्म में नेहा ने सनी सनी गाया जो उनकी ज़िन्दगी का भी बढ़ा ब्रेक था | इस तरह इन दोनों के जीवन कि डोर एक दूसरे से मिली |
हिमांश और नेहा एक दूसरे के रिश्ते को दोस्ती का नाम देते आएं हैं परन्तु उनके Instagram पोस्ट कुछ और ही दर्शाते हैं | दोनों ने साथ में अनेक तसवीरें अपने Insta account पर डाली है | वह दोनों एक साथ "ऐ हमसफ़र" गाने की वीडियो में नज़र आये जिसमे नेहा ने अपनी आवाज़ दी है | दोनों का एक दूसरे को दोस्त कहना ठीक है परन्तु वह दोनों साथ में इतना ज़्यादा अच्छे लगते हैं कि आप इस तथ्य से मुकर ही नहीं सकते कि वह दोनों relationship में है |
हिमांश कोहली Indian Idol के एक एपिसोड में नज़र आने वाले हैं जिसकी तस्वीरें नेहा और हिमांश दोनों ने ही अपने Instagram पर पोस्ट की | खबरों के मुताबिक Indion Idol पर नेहा का स्वयंवर कराया जा रहा था जिसमे अचानक से ही नेहा को सरप्राइज देने हिमांश वहाँ आ गए | हिमांश को देखकर नेहा बहुत खुश हुई और उन्होंने कहा कि यदि उन्हें शादी करनी होगी तो उनके मन में सबसे पहला नाम हिमांश का होगा, जिसपर हिमांश ने कहा “मैं कब से यही सुनना चाहता था” | हिमांश और नेहा कि बातो से, तस्वीरों से और उन दोनों के बीच कि केमेस्ट्री को देखकर तो यही लगता है कि सचमुच वह दोनों relationship में हैं और शायद जल्द ही अपने प्यार का इज़हार दुनिया एक सामने भी कर देंगे |