क्या विराट कोहली को कप्तान के रूप में सु...

P

| Updated on December 5, 2018 | Sports

क्या विराट कोहली को कप्तान के रूप में सुधारने की जरूरत है?

1 Answers
729 views
M

@mohitsrivastava5728 | Posted on December 5, 2018

धोनी के बेहतरीन कप्तानी के बाद विराट कोहली ने भारतीये क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली है। कोहली एक बेहतरीन बल्ले-बाज़ हैं वे अपने खेल कौशल के लिए जाने जाते हैं। मगर क्रिकेट मे अकेले मैच जीता नहीं जा सकता, कैसे कप्तान हैं कोहली ?
Article image
कोहली अपने खेल को लेकर काफी समर्पित रहते है, स्वस्थ खान-पान से लेकर लम्बे समय तक वर्कआउट से पीछे नहीं हटते, मगर कोहली अपने टीम के कौशल को सुधार नहीं पा रहे। कप्तान होने के नाते कोहली को अपने टीम की हौसला-अफजाई करनी आनी चाहिए और टीम को कैसे मजबूत बनाये इस पर ठीक से काम करना चाहिए, जो कि फ़िलहाल कोहली नहीं कर पा रहें हैं। मतलब ये कि विराट नहीं सभांल पा रहे हैं टीम !!!
Article image

विराट कोहली बल्लेबाज के फॉर्म मे इंग्लैंड के 2014 दौरे में शानदार रूप से उभर के सामने आये। मगर सितम्बर में हुए टेस्ट सीरीज से यह साबित हुआ कि उनकी कप्तानी में अब भी काफी सुधार की ज़रूरत है और इस सीरीज से साबित हुआ कि कोहली विश्व क्रिकेट में बाकिओ से काफी आगे हैं। मगर टीम में सही खिलाडी के चयन तथा टीम को एक जुट करने के मामले में कोहली अभी बहुत पीछे है।
क्या करे कोहली अपने कप्तानी को सुधारने के लिए, कमेंट कर बताये।

0 Comments