कौन भारत में 5G सर्विस का शुरू करने जा रहा है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | Science-Technology


कौन भारत में 5G सर्विस का शुरू करने जा रहा है ?


2
0




Working with Maruti Suzuki | Posted on


Letsdiskuss

बीएसएनएल कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्री वास्तव ने बताया कि कोइ सवित्तीय वर्ष के अंत तक 5जी सेवाओं के फील्ड परीक्षण शुरू करने की उम्मीद है। "हमने पिछले हफ्ते (5 जी) नोकिया के साथ बातचीत की थी। आगे हम अपनी आवश्यकताओं के बारे में पेश करने जा रहे हैं जिसके बाद क्षेत्र की निशान की अवधारणा है। इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले ही शुरू होना चाहिए," श्री वास्तव ने आज संवाददाताओं से कहा। सरकारी कंपनी ने लार्सन एंड टुब्रो और एचपीके अंत डिवाइस के साथ चर्चा शुरू कर दी है जिन्हें 5जी सेवाओं के लिए आवश्यक होगा। वह 5जी तकनीक पर अपने नेटवर्क साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर बोल रहे थे,जिसमें नेटवर्क फर्म,समझौते की शर्तों के तहत, करिएंट और बीएसएनएल 5जी सेवाओं के लिए नेटवर्क वास्तुकला और सेवा नव प्रवर्तन में तेजी लाने के लिए सहयोग करेंगे।


3
0