सलमान खान समेत आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, डायरेक्टर अभिराज मीनावाला, राम कपूर और रोनित रॉय पर बिहार कोर्ट में एक केस दर्ज हुआ है | आयुष शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं तथा “लवरात्रि” से बॉलीवुड में debut करने जा रहे हैं | अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा बिहार कोर्ट में लवरात्रि फिल्म के नाम के कारण , सलमान खान समेत फिल्म के अन्य लोगो के ऊपर केस दर्ज कराया गया है |
लवरात्रि के विवादों में फंसने का सबसे बड़ा कारण फिल्म का नाम है | सुधीर कुमार ओझा का कहना है कि फिल्म का नाम हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहार नवरात्री के ऊपर रखा गया है और माँ दुर्गा कि छवि को अपवित्र रूप में दिखाया गया है | साथ ही सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि फिल्म अश्लीलता से भरी है और सलमान खान केवल पैसा कमाने के लिए हिन्दू धर्म कि बदनामी कर रहे हैं |
फिल्म के प्रोमो और teaser को देखकर सुधीर ओझा ने लवरात्रि के ऊपर IPC की धारा 295 ( पूजा स्थल को अपवित्र करने ), धारा 298 ( ऐसे शब्द कहना जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचते हों ), तथा 153 , 153B और 120 लगाई गयी हैं |
सलमान खान ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा कि "इस फिल्म के माध्यम से हम किसी की भी भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं चाहते, मुझे लगता है फिल्म का नाम प्रेम भरा जो किसी भी तरह धर्म कि अवहेलना नहीं करता |