महेश भट्ट प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म Ja...

A

| Updated on September 4, 2018 | Entertainment

महेश भट्ट प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म Jalebi पर क्या है लोगो की प्रतिक्रिया ?

1 Answers
807 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on September 4, 2018

महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म "jalebi " का पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ | jalebi के पोस्टर ने ही उसे रातो रात सुर्खिओ में ला दिया | इस फिल्म में रिया चक्रबर्ति, दिगांगना सूर्यवंशी और वरुण मित्रा मुख्या किरदारों में नज़र आयंगे | दिगांगना इससे पहले स्टार प्लस के सीरियल "वीरा", ज़ी टीवी के सीरियल "कबूल है" और Bigg Boss जैसे शोज में नज़र आ चुकी हैं | यह दिगांगना और वरुण की पहली फिल्म है | रिया इस फिल्म से पहले भी "मेरे डैड की मारुती" और "सोनाली केबल" जैसी फिल्मो में काम कर चुकी हैं |


इस फिल्म के पोस्टर रिलीज़ होने के साथ ही लोगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया | कई फ़िल्मी सितारों जैसे कारन जोहर ने इस फिल्म के लिए Tweet करते हुए लिखा की "बस अभी "Vishesh films" से आने वाली फिल्म #jalebi के
गाने सुने, मुझे कहना होगा की मेरे पास शब्द नहीं बचे, पूरी टीम को शुभकामनाये, ऐसा जादू एक बार फिर बनाने के लिए |"
Article image

फिल्म के विषय में स्वयं महेश भट्ट का कहना है कि " इस बदलती, स्थानांतरित होती दुनिया में, जहाँ पुरानी कहानियाँ ध्वस्त होती हैं और उनकी जगह लेने कि लिए अभी किसी नई खानी का आना बाकि हो तो वहाँ हमेशा के लिए प्यार की कहानी आती है।"

फिल्ममेकर्स के आलावा आम जनता भी अपनी प्रतिकिर्या देने से नहीं झिझकी और Meme कि दुनिया ने इस पोस्टर को भी नहीं छोड़ा | महेश भट्ट कि फिल्मो के पोस्टर अक्सर बोल्ड होते है, बाकि सभी से बिलकुल अलग जो कभी कभी भारतीय समाज कि बंदिशों को तोड़ने का कार्य करते हैं| इन सब के बीच युवा वर्ग ने इस पोस्टर को बड़े ही मजे से इस्तेमाल किया और अन्य meme अर्थात मजाकिया तरीके से पोस्टर पर अपनी प्रतिकिर्याएँ दी | लोगो को अबतक यह पोस्टर अच्छा लगा है और सभी को इस फिल्म के आने का इंतज़ार है |

Jalebi: The Everlasting Taste of Love को पुष्पदीप भरद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं | यह फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ होने जारी है |

0 Comments