भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 फौर्मेट की कैप्टन Harmanpreet Kaur , आज कल काफी चर्चा में हैं | Harmanpreet Kaur का पूरा नाम Harmanpreet Kaur Bhullar हैं | इनका जन्म 8 मार्च 1989 को मोगा पंजाब में हुआ | यह एक All-rounder Indian women cricket player हैं, और 2017 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जैसा कि सभी जानते हैं, कि क्रिकेट की दुनिया में शानदार प्रदर्शन करके देश का मान बढ़ाने पर उन्हें रेलवे ने नौकरी दी गई थी, और पंजाब सरकार ने Harmanpreet Kaur को DSP रैंक की नौकरी दी थी | सुनने में आया हैं, कि उनकी मार्कशीट फर्जी हैं | अब इस मामले में, जबकि हरमनप्रीत कौर की मार्कशीट फर्जी हैं, तो अब Harmanpreet Kaur की पंजाब में पुलिस DPS की नौकरी पर भी सवालिया निशान बन गया हैं |
पुलिस डिपार्टमेंट के सूत्रों के अनुसार - Harmanpreet Kaur को एक letter भेजा गया हैं, जिसमें साफ़-साफ़ इस बात को लिखा गया हैं, कि "उनकी डिग्री के हिसाब से अब उन्हें केवल कॉन्सटेबल की ही नौकरी दी जा सकती हैं"
उसके बाद क्रिकेट की दुनिया में उनके शानदार प्रदर्शन करने और देश का मान बढ़ाने पर सरकार ने उन्हें रेलवे में नौकरी दी थी, लेकिन उनकी फ़र्ज़ी मार्कशीट के कारण अब उनका डिमोशन तय माना जा रहा हैं |
हालांकि, Harmanpreet Kaur के मैनेजर का इस बारे में कहना हैं, ”हमें पंजाब पुलिस की तरफ से नौकरी को लेकर कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला हैं, हरमनप्रीत की यह वाली वही डिग्री हैं, जो रेलवे में नौकरी के दौरान जमा की गई थी, तो यह झूठी और फर्जी कैसे हो सकती है?”