| Updated on April 17, 2023 | others
मैं एक अच्छी कार खरीदना चाहता हूँ मेरा बजट 5 लाख है कौनसी कार खरीदू ?
@satnaamsingh8753 | Posted on December 22, 2017
@setukushwaha4049 | Posted on April 16, 2023
बहुत सी ऐसी अच्छी कार है जिनको आप 5लाख बजट होने पर भी खरीद सकते है,TataTiagoकार आपको 5 लाख रुपये यानि आपको कम बजट में मिलने वाली एक बेहतरीन कार है, इसमें कई खास फीचर्स भी है।इस कार मे 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जो सेफ्टी फीचर्स के साथ आपको इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रीयर पार्किंग कैमरा, ABS with EBD & CSC की सुविधा आसानी से प्राप्त हो जाती है।
बहुत अच्छी बात है यदि आप एक अच्छे घर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको इस बात की चिंता सता रही है कि आपका बजट ₹500000 है तो आप बेफिक्र हो जाइए आपको 500000 में एक से बढ़कर एक कार में जाएंगे तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप 500000 में कौन सी कार खरीद सकते हैं।
आप मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 और ऑल्टो K10 कार खरीद सकते हैं जिसकी कीमत बाजार में ₹461000 है इसके अलावा आप फियागो कार खरीद सकते हैं जिसकी कीमत बाजार में साड़ी ₹300000 हैं जो कि एक बहुत ही अच्छा मॉडल है।
