Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Entertainment


मशहूर कलाकार मीना कुमारी को Tragedy queen क्यों कहा गया ?


0
0




Content Writer | Posted on


Film industry की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी को कौन नहीं जानता | आज उनका जन्म दिन हैं | 1 अगस्त 1933 को जन्मी मीना कुमारी जिनका असली नाम महजबीं बानो हैं | यह भारत की मशहूर अभिनेत्री थी |ये जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही बेहतरीन उनकी अदाकारी थी, और साथ साथ वह एक शायरा भी थी |


मीना कुमारी ने 1939 से फिल्म जगत में कदम रखा और 1972 तक उनका यहसफर जारी रहा, उसके बाद वह 31मार्च 1972 में 38 वर्ष की उम्र में liver cirrhosis बीमारी के कारण वो इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई |


आज Bollywood की मशहूर कलाकारा मीना कुमारी की 85 वां जन्म दिन हैं | अपने 30 साल के फ़िल्मी सफर में उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्म की, वैसे तो उनकी सभी फिल्म बहुत अच्छी थी, परन्तु उनका अभिनय जो मुझे बहुत पसंद आया वो उनकी फिल्म "पाकीज़ा" में और "काजल " फिल्म में था | आपको बता दें "पाकीज़ा" फिल्म बनने में 14 साल लगे, और यह फिल्म मीना कुमारी की आखरी फिल्म थी |

उनकी फिल्म में उनका दुखी अभिनय लोगों को बहुत पसंद आता था | उनकी real life में उन्हें बहुत तकलीफें थी | उन्होंने हमेशा दुःख का सामना किया | उनका जीवन उनकी फिल्म के दुःखी अभिनय जैसा ही रहा, इसलिए लोग उन्हें "Tragedy queen " नाम से भी जानते थे |

मीना कुमारी की कुछ बेहतरीन फिल्म :-

- 1939 "फरज़द-ए-वतन
- 1952 "बैजू बावरा "
- 1953 "परिणीता "
- 1955 "आज़ाद"
- 1956 "एक ही रास्ता"
- 1957 "शारदा "
-1962 "साहेब बीवी और गुलाम"
-1965 "काजल "
- 1972 "पाकीज़ा"


ये कुछ बेहतरीन फिल्में हैं, जिनको अगर आप आज भी देखें तो ये आपको ये लगेगा के मीना कुमारी आज भी हमारे बीच में हैं |

Letsdiskuss


0
0