चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Karan Rathor

| Posted on | others


चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ है


6
0




| Posted on


चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं की चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ क्या होता है। अक्सर आपने लोगों के मुख से सुना होगा कि मेरे पेपर हो जाएंगे तो मैं चैन की नींद सोऊंगा इसके बाद कोई कहता है कि  मेरा यह कार्य संपन्न हो जाएगा तो मैं चैन की नींद सोऊंगा पर क्या आपको पता है कि इसका अर्थ क्या होता है।अगर नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं की चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ क्या होता है।

चैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ होता है की चिंता मुक्त होकर सोना अर्थात बिना किसी तनाव के निश्चिंत होकर सोना।

मतलब कि जब व्यक्ति चैन की नींद सोता है तो उसे किसी भी बात की फिक्र नहीं होती है और ना ही किसी बात का तनाव होता है कि उसे अभी यह कार्य करना है मतलब वह अपने सारे कार्य पूर्ण करके निडर और तनाव से मुक्त हो जाता है।

 चलिए हम चैन की नींद सोना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करके बताते हैं-

 जब तक मेरे एग्जाम खत्म नहीं हो जाते हैं तब तक मैं चैन की नींद नहीं सोऊंगा।

 कहने का मतलब है कि जब तक मेरे एग्जाम है तब तक मुझे मेरे एग्जाम की टेंशन है उस बात को लेकर मैं तनाव में हूं और जब तक मेरे एग्जाम पूरे नहीं हो जाएंगे तब तक मैं चैन की नींद नहीं सो पाऊंगा  अर्थात उसके दिमाग में एग्जाम को लेकर टेंशन बनी रहेगी।

 आज मेरे एग्जाम खत्म हो गए हैं और आज से मैं अब चैन की नींद सोऊंगा।

 इसका मतलब हुआ कि आज से मेरे अब एग्जाम खत्म हो गए हैं मेरे दिमाग में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं है जैसे की पढ़ाई को लेकर मेरे दिमाग में तनाव नहीं है मैं एकदम चिंता मुक्त हूं इसलिए आज मैं चैन की नींद सोऊंगा मतलब बिना किसी टेंशन के चिंता मुक्त होकर सोऊंगा।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


चैन की नींद सोना मुहावरें का अर्थ है कि चिंता मुक्त होकर सोना।

जैसे -
रमेश की माँ क़ो शुगर लेवल बढ़ता है, शुगर लेवल बढ़ने क़े कारण उसकी माँ क़ो चक्कर आ जाता था। लेकिन रमेश चिंता मुक्त होकर चैन की नींद सोता रहता है , उसे अपनी माँ की एक भी चिंता नहीं होती है।

 

वही अनुराग क़े पिता जी बहुत ही गरीब है, अनुराग क़ो बहुत ही मेहनत करके पढ़ाते -लिखाते है। लेकिन अनुराग  स्कूल नहीं जाता है और स्कूल से भाग कर अपने दोस्तों क़े साथ जुआ खेलता है और दोस्तों क़े साथ रात भर पार्टी करता और जो पैसे उसके पिताजी पढ़ाई क़े लिए देते है, वही पैसे से वह शराब पीकर चिंता मुक्त होकर सो जाता था। उसे अपने पिता की मेहनत से कमाए हुए पैसो की अहमियत समझ नहीं आती थी।

 

राकेश क़े परीक्षा नजदीक आने वाली थी, लेकिन उसकी माँ उसको पढ़ने क़े लिए बोलती थी कि राकेश उठकर सुबह पढ़ाई कर ले। लेकिन राकेश चिंता मुक्त होकर सोता रहता था,उसे परीक्षा की कोई चिंता नहीं होती है, वह खाली टाइम अपने दोस्तों क़े साथ खेलने चला जाता था और घर आकर चैन की नींद सोता था। उसके अपने पेपर की एक भी चिंता नहीं होती थी।


रमन की शादी उसके माता -पिता ने उसकी पसंद की लड़की से नहीं करवाया है, जिस वजह से रमन अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी से बिल्कुल ख़ुश नहीं है। शादी क़े बाद वह अपनी पत्नी क़ो मारता -पिटता है और शराब पीकर घर आता है और कुछ काम -धंधा भी नहीं करता है जिस कारण से उसकी पत्नी उसक़ो काम करने क़ो बोलती थी,तो उल्टा अपनी पत्नी पर हाथ उठता है और शराब पीकर अपने माँ -बाप क़ो भी परेशान करता है और खुद चैन की नींद सोता है, सभी लोगो क़ो टेंशन देकर।

 

Letsdiskuss

 


0
0