महबूबा मुफ्ती बोलीं,नाबालिग से बलात्कार ...

S

| Updated on April 13, 2018 | News-Current-Topics

महबूबा मुफ्ती बोलीं,नाबालिग से बलात्कार का कानून बनाएँगे,क्या ये कानून सिर्फ नाबालिग के लिए ही होना चाहिए ?

1 Answers
550 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 13, 2018

नमस्कार समीर जी ,आपके सवाल का बहुत स्वागत है और बहुत ही अच्छा सवाल है आपका | जोगुनाह है तो कानून उसकीसजा दे,न की बालिग और नाबालिग में अन्तर करे |

जहा देखो ऐसी खबरे आ रही है कि समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाये | अब यही देख लो कठुआ जिले में खानाबदोश बकरवाल समुदाय की आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार कि एक घटना सामने आए है | उस पर
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा है कि "उनकी सरकार नाबालिग से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएगी "

आपका सवाल है कि क्या यह कानून सिर्फ नाबालिग के लिए ही होना चाहिए ? तो आपका सवालबिलकुल सही है | ये कानून सिर्फ नाबालिग के लिए ही नहीं बल्कि हर महिला के लिए होना चाहिए | ऐसा कहना के नाबालिग रेप पर कानून मौत का प्रावधान रख रही है इसका मतलब तो ये हुआ के जो बालिग है उनके लिए कोई कानून मान्य नहीं है | रेप एक गुनाह है और वो चाहे बालिग का हो या नाबालिग का गुनाह सिर्फ गुनाह होता है |

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा , ‘‘ हम नाबालिग से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएंगे ताकि इस मासूम बच्ची का मामला इस तरह का आखिरी मामला रह जाए ’’


Image result for Hindi News देश महबूबा मुफ्ती
0 Comments