सही ढंग से बालो की देखभाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस हफ्ते में दो-तीन बार तेल से मालिश करे, मालिश के लिए आप नारियल का तेल, जैतून का तेल, तिल का तेल और एरंडी का तेल का मिश्रण बनाकर हल्का गरम करके मजबूती से रात को बालों की जड़ो में मालिश करे तो बाल मजबूत हो जायेंगे और लम्बे भी होंगे. अगर बाल अधिक ही झड गए है और खाली जगह दिखाई देने लगता है तो फ़ौरन प्याज ले आये और इस को मिक्सर में पेस्ट बना ले. थोडा सा गरम पानी डाल के रहने दे. ऊपर पानी तैर आएगा और आप इस पानी को छान के बोतल में भर ले. हर रोज, 3 महीनो तक, इस रस को बालों में अच्छी तरह से मल दे.
बालों को धोने के लिए कभी शैम्पू का उपयोग न करे. आमला और शिकाकाई सदियों से बालों को धोने के लिए श्रेष्ट माना गया है. गरम पानी में इस का तैयार पैक को मिला दे और इस से बालों को धोये.
बालों को काला, घना और स्वस्थ बनाने के लिए बिलकुल खट्टे दही का उपयोग करे जो 3-4 दिनों से बाहर रखा गया हो. इस के अन्दर बेसन और उरद दाल का पेस्ट मिला के अच्छी तरह बालों में मल दे और आधा घंटा रहने दे. बालो को सिर्फ चमकीला बनाना हो तो आप अंडे का सफ़ेद भाग को बालो में मल दे तो खूब चमकेंगे. चाय का पानी (बिना दूध के) भी बालो को चमकाएगा. अगर आप घने और चमकीले बाल चाहते है तो पूरा अंडा उपयोग करे. पीले भाग में फट्स और विटामिन बी और इ भी होता है जो बालो के लिए बिलकुल सही है|
ये बहुत ही इजी स्टेप हैं जो आपको समय अनुसार ठीक लगे आप ये विकल्प चुन सकते हैं


