मोमोज हर किसी को पसंद होता है, बहुत से लोग घर मे मोमोज बनाना पसंद करते है, लेकिन बहुत से लोगो को मोमोज की चटनी सही तरीके से नहीं बना पाते है, तो आज हम यहाँ पर मोमोज की चटनी बनाना बताएंगे।
मोमोज की चटनी बनाने के लिए सामग्री :-
टमाटर 5
प्याज़ 2
अदरक
लहसुन
हरी मिर्च5
लाल सुखी मिर्च 5-6
नमक
मोमोज की चटनी बनाने की रेसीपी :-
यहाँ पर सबसे पहले एक बर्तन लेगे और उसमे पानी डालकर सुखी मिर्ची और टमाटर डालकर गैस चूल्हे चढ़ा देंगे और 8-10मिनट तक उबाल आने तक पकाएंगे, ज़ब टमाटर के छिलके निकलने तक पकाये उसके बाद टमाटर के छिलके को अलग करके टमाटर को टुकडो मे काट ले,तथा प्याज बारीक़ काट ले। अब मिक्सर का जार ले और उसमे काटे हुए प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक हरी मिर्च, सुखी लाल मिर्च, नमक डालकर अच्छी तरह पीस कर चटनी बना ले, इस तरह से मोमोज चटनी बन कर तैयार हो जाती है।
