मुंह में छाले होने के कई कारण है। कुछ विटामिन्स की कमी के कारण मुंह में चल हो सकते है जैसे की विटामिन बी 12,फोलिक एसिड। आयरन और जिंक जैसे मिनरल्स की कमी भी इसका कारण हो सकती है। जिन लोगों को अक्सर मुंह में छालेहो जाते हैं उनके लिए यह बहुत ही कष्टदायक एक्सपीरियंसहोताहै. हेल्थलाइन के मुताबिक, दरअसल इसके होने की मुख्य वजह शरीर में बी12विटामिन, फॉलेट और जिंक कीकमी है l आमतौर पर मुंह के छाले पेट साफ नहीं होने यानी कब्जियत के कारण होते हैं तथा विटामिन सी की गोली लेने पर ठीक होते हैं






