मुझे डाइबिटीज हैं और मुझे फ्रूट्स खाने ब...

B

| Updated on May 19, 2023 | Health-beauty

मुझे डाइबिटीज हैं और मुझे फ्रूट्स खाने बहुत पसंद हैं क्या कुछ ऐसे फ्रूट्स आप बता सकते हैं जिनसे मैं अपनी बीमारी को कंट्रोल कर सकूँ ?

4 Answers
758 views
R

@rinkisingh6776 | Posted on January 12, 2018

रोजाना ताजे फलों का सेवन डायबिटीज के खतरे को 12% तक कम कर देता है। एक शोध में यह बात सामने आई है। रोजाना ताजे फलों को सेवन डायबिटीज पीड़ितों में अचानक मौत के खतरे को भी कम करता है। डायबिटीज के मरीज यदि हफ्ते में कम से कम तीन दिन ताजे फलों का सेवन करें तो उनमें दिल की बीमारियों, स्ट्रोक, किडनी की बीमारी, आंख और न्यूरोपैथी से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा 13-28% तक कम हो जाता है। ताजे फल खाने से सेहत को होने वाले फायदे तो पहले से ज्ञात हैं, लेकिन फलों की मिठास के कारण डायबिटीज में इसके फायदे को लेकर यह बात पता नही थी। डायबिटीज के मरीजों के खानपान में व्यापक बदलाव हो सकेगा।
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 26, 2022

आज के समय में गलत खानपान की वजह से लोग बहुत सी बड़ी बड़ी बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं उन्हीं में से एक है डायबिटीज जी हां दोस्तों डायबिटीज एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसकी वजह से लोग जिंदगी भर दवाइयां खा कर गुजारा करते हैं लेकिन आज यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे फल के बारे में बताऊंगी जिनका सेवन आप डायबिटीज होने पर कर सकते हैं।

डायबिटीज के मरीज कीवी, सेब, नाशपाती, आडू, ब्लूबेरिज, बैरिज, संतरा और पपीता जैसे फलों का सेवन सीमित मात्रा में कर सकते हैं। इसके अलावा डायबिटीज के मरीज जामुन का सेवन कर सकते हैं। जो उनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होंगे।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 9, 2022

चलिए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों के लिए कौन से फल सबसे अच्छे होते हैं। जिस व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या होती है उन्हें प्रतिदिन मौसमी ताजे फलों का सेवन करना चाहिए जैसे - संतरा, सेव, कीवी,पपीता, नाशपाती, ब्लूबेरिज आदि। इन फलों को एक सीमित मात्रा में खाने से डायबिटीज के मरीजों की सेहत में सुधार आ सकता है । उन्हें अधिक शुगर वाले फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि अधिक शुगर वाले फलों का सेवन करने से डायबिटीज की समस्या और अधिक हो जाएगी जिससे उनकी जान भी जा सकती है।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 18, 2023

यदि आपको डाइबिटीज है और आपको फ्रूट्स खाना पसंद है तो हम आपको कुछ फ्रूट्स खाने के लिए बातएंगे इन फ्रूट्स क़ो खाने के बाद डाइबिटीज बीमारी कण्ट्रोल मे रहेंगी -

•यदि आपको डाइबिटीज की बीमारी है तो डाइबिटीज की बीमारी कण्ट्रोल करने के लिए अनार,संतरा, सेब, कीवी, अमरुद, स्टोबरी, पपीता, नीबू, खरबूजा मौसमी,एवोकोड़ा,तरबूज आदि फलो का सेवन एक दिन मे 100 से 150ग्राम करने से डाइबिटीज कण्ट्रोल मे रहती है।Article image

0 Comments