मेरे दोस्त को HIV है और वो तंबाकू भी बहु...

| Updated on August 28, 2023 | Health-beauty

मेरे दोस्त को HIV है और वो तंबाकू भी बहुत खता हैं तो मैं उसे कैसे रोकू तम्बाकू खाने से?

3 Answers
929 views
R

Ram kumar

@ramkumar1591 | Posted on January 27, 2018

Article image


हेलो फ्रेंड, मै आपको सब ये बता सकता हूँ HIV के लिए तंबाकू बहुत हानिकारक हैं|

एचआईवी मरीजों में तंबाकू के सूंघने, चबाने या धूम्रपान में इस्तेमाल से मौत का खतरा दोगुना हो जाता है. दुनिया भर में धूम्रपान को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों से एचआईवी पाजिटिव धूम्रपानकर्ताओं में कोई अंतर नहीं नजर आया है. एंटीरिट्रोवायरल थेरपी (एआरटी) की खोज और इसकी आसान पहुंच ने एचआईवी पीड़ित बहुत से लोगों में इस घातक बीमारी से एक स्थायी बीमारी में बदल दिया है.तंबाकू के इस्तेमाल से जीवन की जोखिम वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसमें दिल संबंधी बीमारियां, कैंसर और पल्मोनरी रोग और जीवाणु न्यूमोनिया, ओरल कैडियासिंस और टीबी शामिल हैं|
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 5, 2023

हर वर्ष तंबाकू के सेवन से लाखों लोगों की मौत होती है आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपको तंबाकू के सेवन की लत लगी है तो आप इसे कैसे दूर कर सकते हैं। तंबाकू की लत लग ना कोई बड़ी बात नहीं है इसकी लात इंसान को बहुत ही जल्द लग जाती है।

इसके अलावा यदि आपको एचआईवी है तो ऐसे में आपको तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए नहीं तो आप के लिए घातक सिद्ध हो सकता है क्योंकि तंबाकू के सेवन से ना केवल कैंसर की बीमारी बल्कि अन्य प्रकार की बीमारियां भी होती है।

Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 27, 2023

यदि आपके दोस्त को HIV है फिर भी वह तंबाकू बहुत खाता है नहीं मनता है तो आप उसे तंबाकू खाने के लिए माना करे फिर भी नहीं मानते है तो तंबाकू का पैकेट कही पर छिपा दें,शायद आपके दोस्त की आदत तंबाकू खाने छूट जाये वरना HIV बीमारी घातक सिद्ध होंगी है। ताबकू खाने से HIV के अलावा आपके दोस्त को कई सारी बीमारियां हो सकती है जैसे कि मुँह का कैंसर,दांतो मे सड़न और लिवर मे इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।

Article image

0 Comments