जावेद जाफरी के बेटे मीजान का नाम अमिताभ ...

A

| Updated on July 5, 2019 | Entertainment

जावेद जाफरी के बेटे मीजान का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या से क्यों जोड़ा जा रहा है?

1 Answers
912 views
K

@komalverma6596 | Posted on July 5, 2019

इन दिनों बॉलीवुड में कई नयें चेहरों ने अपनी पहचान बनाई और अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में में जगह भी बनाई लेकिन इन दिनों एक और चेहरे ने अपने अंदाज़ और बयान से सबको अपना कायल बना लिया है | जी हाँ हम बात कर रहे है जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के बारें में | जिन्होनें अपने पहले कदम से ही बॉलीवुड में खलबली मचा दी और अब अपना जलवा दिखाने के लिए बिलकुल तैयार है |

Article imagecourtesy-Hindustan Times


आपको बता दें जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी जो कि फिल्म 'मलाल' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में है उन्होनें अपने एक चैट शो में बताया मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों पर खुलकर बात की।

Article imagecourtesy-latestly.com


आईएएनएस के मुताबिक अपनी आने वाली फिल्म के प्रचार में मीजान ने एक चैट शो में बयान दिया की नव्या और में हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है और हम कोई रिलेशनशिप में नहीं है। हम दोस्त हैं और दोस्तों के भी संबंध होते हैं। यह हमेशा बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड जैसी कोई चीज नहीं है। महज हमें दोस्तों संग थिएटर से बाहर निकलते देखा गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम डेट कर रहे हैं।


Article imagecourtesy-StarsUnfolded
इसके बाद शो के मेजबान ने मीजान के साथ एक गेम खेला जिसमें मीजान से पूछा गया कि नव्या, सारा अली खान और अनन्या पांडे में से वह किसे मारना चाहते हैं, किससे शादी करना चाहते हैं और किससे जुड़ना चाहते हैं, तो इस पर मीजान ने अपने अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा शादी के लिए नव्या को चुना, हुक-अप के लिए सारा अली खान का नाम लिया और अनन्या को किल करने का फैसला लिया |

0 Comments