निवेश की जरूरत क्यों होती हैं, और इसके क्या फायदें हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Share-Market-Finance


निवेश की जरूरत क्यों होती हैं, और इसके क्या फायदें हैं ?


2
0




Content Writer | Posted on


जैसा कि कहा जाता हैं, पैसा पैसे को कमाता हैं, उसी प्रकार अगर आप सही तरीके से अपने पैसे का इस्तेमाल करना चाहते हैं, या अपने पैसों को कही अच्छी जगह निवेश कर के आप और अधिक पैसा कमा सकते हैं | जैसा की आपको पहले भी बताया हैं |


Letsdiskuss

निवेश के फायदें :-

1. आय का एक अच्छा स्त्रोत -
निवेश आपकी आय का एक अच्छा स्त्रोत माना जा सकता हैं | जिस तरह पैसा कमाने की कोई उम्र नहीं होती उसी प्रकार निवेश की भी कोई उम्र नहीं होती | आप सही जगह और जहां आपको लगता हैं, बेहतर return मिल सकता हैं, वहां निवेश कर सकते हैं, और यहां आपके Extra Income भी हो सकती हैं |

2 . पैसों में बढ़ोतरी :-
निवेश करना आपके धन में वृद्धि करने के एक अच्छा मार्ग कह सकते हैं | आप सही investment plan के द्वारा जितना चाहो उतना धन कमा सकते हैं | परन्तु आपको इसके लिए पहले ये निर्धारित करना होगा कि आप अपना पैसा कितना और कहाँ लगा सकते हैं |

3. आपके सपने साकार होंगे :-
जैसा कि आपको पहले ही बताया की आप अगर सही जगह पैसा निवेश करते हैं, तो आपको बेहतर Return मिलता हैं, और जहां आपको बेहतर पैसा वापस मिलेगा और आपके पास अधिक धन होगा तो आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं | आप मिली हुई रकम से अपना और दूसरा कोई व्यापार खोल सकते हैं |

ऐसे ही कई फायदे हैं, निवेश को लेकर जो आपके पैसे निवेश करने में आपको लाभ दे सकते हैं, परन्तु आपको इसके लिए बेहतर plan बना कर ही निवेश करना होगा |


1
0