प्यार नहीं तो कुछ नहीं, क्या प्यार सब कुछ है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Shivangi Jain

| Posted on | entertainment


प्यार नहीं तो कुछ नहीं, क्या प्यार सब कुछ है?


13
0




@ teacher student professor | Posted on


यह सत्य है कि प्यार ही सब कुछ होता है। जब हमने जन्म लिया सबसे पहले हमारी मां ने हमें प्यार किया। माता का प्यार एक बच्चे के लिए भगवान का बहुमूल्य उपहार है। इस उपहार से बड़ा इस दुनिया में कोई भी उपहार उस परमात्मा ने नहीं बनाया है। परंतु आज प्यार घटता जा रहा है सिर्फ लोगों में दूसरे के प्रति लगाव होता है जो उन्हें उनकी इच्छाओं की पूर्ति तक सीमित रखता है। आज की दुनिया पदार्थ वादी होती जा रही है सिर्फ जिसके पास धन होता है लोग उसको भी ज्यादा प्यार करते हैं


8
0

| Posted on


यह बात बिल्कुल सही है अगर प्यार नहीं है तो कुछ भी नहीं है हर व्यक्ति के लिए प्यार उसके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चाहे वह अपने मां-बाप से प्रेम करें या किसी प्रेमी या प्रेमिका से प्यार करें क्योंकि उनके जीवन में एक दूसरे को समझ पाना बहुत मुश्किल होता है। और सच्चा प्यार उसे कहते हैं जो हर दुख सुख में एक दूसरे के साथ होते हैं लेकिन आजकल का प्यार कुछ इस तरह होते जा रहा है लोगों की जरूरतें बस पूरी हो जाए.।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


प्यार एक ऐसा एहसास होता है जो दिमाग से नहीं दिल से होता है उदाहरण के लिए हम आपको बताते हैं जैसे की माता पिता का प्यार इनका प्यार सच्चा और निस्वार्थ होता है और हमारा सबसे पहला प्यार मां का प्यार होता है जो हमें जन्म देती है और हमें बहुत प्यार करती हैं मां का प्यार परमात्मा से भी बढ़कर होता है सच्चा प्यार उसे कहते हैं जो हर दुख सुख में एक दूसरे के साथ होते हैं लेकिन आजकल का प्यार कुछ इस तरह होते जा रहा है जिसमें लोग ज्यादा महत्व धन को दे रहे हैं क्योंकि आज के समय में जिसके पास धन होता है लोग उससे ज्यादा प्यार करते हैं। और आजकल का प्यार मतलबी होते जा रहा है।Letsdiskuss


6
0

Occupation | Posted on


प्यार ही सब कुछ नहीं होता है, क्योंकि बचपन से लेकर बड़े होने तक हमारा पालन -पोषण हमारे माता -पिता करते है। फिर जैसे -जैसे बड़े होते है तो हम आपने दोस्तों की ओर आकर्षित होने लगते है, चाहे वो दोस्त लड़का हो या लड़की। फिर हमारी दोस्ती प्यार मे बदलने लगती है और हम अपने प्यार क़ो पाने के लिए आपने माता -पिता, भाई बहन से दूर होने लगते है और हमे पता नहीं चलता है। लेकिन जीवन मे सब कुछ प्यार ही नहीं होता है, प्यार के अलावा भी जीवन मे कई रिश्ते होते है।

Letsdiskuss


6
0

| Posted on


जी हाँ बिलकुल कुछ लोगो का मानना है कि प्यार नहीं है जीवन मे प्यार के बिना कुछ नहीं है क्योंकि ऐसे लोगो की नज़रो मे प्यार ही सब कुछ होता है। लेकिन मेरा मानना है कि प्यार ही लाइफ मे सब कुछ नहीं होता है, प्यार किसी से भी हो सकता है, लेकिन प्यार मे इतना अंधा न हो कि आप आपने प्यार के सामने बाकी के अन्य रिश्ते दोस्ती, भाई बहन का रिश्ता ही भूल जाये, प्यार के साथ -साथ लाइफ मे सभी रिश्तो क़ो अहमियत दे।

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


हां यह बात तो सत्य है कि प्यार ही सब कुछ होता है क्योंकि जब हम जन्म लेते हैं तो हमारी मां हमें बड़े ही प्यार के साथ पलती पोस्ती है। और बड़े ही प्यार के साथ हमारी देखरेख करती है इसलिए हम मां के प्यार को सब कुछ मान सकते हैं। लेकिन जब हम बड़े होते हैं तो अपने माता-पिता के प्यार को भूल जाते हैं और किसी लड़का या लड़की के चक्कर में पड़कर अपनी लाइफ बर्बाद कर लेते हैं तो मैं इन लोगों को कहना चाहूंगी कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारे मां-बाप का दिल दुखता है और वह हमेशा के लिए दुखी हो जाते हैं। इसलिए हमें अपनी माता-पिता की भावनाओं का आदर करना चाहिए। और उन्हें कभी भी धोखा नहीं देना चाहिए। इसलिए मैं कह सकती हूं कि प्यार ही सब कुछ नहीं होता।

Letsdiskuss


4
0