Others

नवंबर के दौरान भारत में जाने के लिए सबसे...

M

| Updated on July 11, 2022 | others

नवंबर के दौरान भारत में जाने के लिए सबसे अच्छे स्थान कौनसे हैं?

2 Answers
1,426 views
J

@jessychandra5100 | Posted on November 19, 2018

नवंबर, अद्भुत मौसम और यात्रियों के लिए जादुई महीने वाला समय । नवम्बर की ठंडी और हवाओं में महक वाला मौसम बेहद लुभावना होता है, और कोई भी अन्य मौसम ऐसा नहीं हो सकता । इसलिए अपने अंदर के यात्री को जगाइए और जितनी जल्दी हो सके अपने काम से छुट्टी लेकर इस महीने में घूमने का लुत्फ़ उठाइये ।
यह मेरी बनाई स्थानों की सूची है जहाँ घूमने का सबसे अच्छा मौसम नवम्बर है ।

1) हिमाचल प्रदेश - चाहे वह मनाली, कासोल, तिरुंद और बीर बिलिंग हो, नवम्बर में घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान है हिमाचल ।

Himachal-pradesh-letsdiskuss

2) पुष्कर राजस्थान - गर्म रेत, ऊंट की सवारी, सर्दियों के त्यौहार, इस पुरानी नगरी में आपको सबकुछ मिलता है ।

pushkar-letsdiskuss

3) जम्मू-कश्मीर - पृथ्वी पर स्वर्ग को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता ।

Jammu-kashmir-letsdiskuss

4) वाराणसी - भारत का पवित्र शहर जो अपनी संस्कृति जातीयता और पुरानी विरासत से समृद्ध है |

Varanasi-letsdiskuss
5) ओल्ड गोवा, गोवा - हिप्पी की भूमि जहाँ आपको लोभित करने वाली चीज़े और हर दिन होने वाले जश्न हैं ।

old-goa-letsdiskuss
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 10, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवंबर का महीना हमारे भारत देश का अंतिम महीना होता है और इसी महीने में हमारे यहां अनेक त्यौहार भी आते हैं शायद नवंबर के महीने से ही सर्दी का मौसम शुरू हो जाता है और यदि आपका नवंबर के महीने में भारत घूमने का प्लान बन रहा है तो आप मेरे द्वारा बताए गए स्थानों में घूमने अवश्य जाएं तो चलिए मैं आपको बता देती हूं कि आप कहां कहां घूमने जा सकती हैं।

वाराणसी, बोधगया, ओल्ड गोवा, कच्छ, पुष्कर, अमृतसर, जैसलमेर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, यह सभी स्थान भारत देश में घूमने के लिए सबसे उत्तम है।Article image

0 Comments