| Updated on July 10, 2023 | others
ऑफिस न जाने के बहाने कौनसे है जिसे सुनकर कोई भी आपकी बात पर यकीन कर ले |
@vanshchopra5846 | Posted on October 5, 2018
@amayrabadoni5574 | Posted on October 5, 2018
@ruchikadutta9160 | Posted on October 5, 2018
अक्सर लोग ऑफिस ना जाने के बहाने ढूंढते रहते हैं लेकिन उन्हें बहाने नहीं मिल पाते हैं क्योंकि छोटे-मोटे बहाना बनाने से बॉस को पता चल जाता है कि यह झूठ बोल रहा है और उसे ऑफिस में छुट्टी नहीं मिल पाती है लेकिन कोई बात नहीं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की आप ऑफिस से छुट्टी पाने के लिए कौन-कौन से बहाने बना सकते हैं।
सबसे पहला बहाना यह है कि जब भी आपको ऑफिस ना जाना हो तो आप पेट दर्द का बहाना बना सकते हैं, दस्त लगने का बहाना बता सकते हैं, ऑटो रिक्शा छूट जाने का बहाना बना सकते हैं इस प्रकार ऐसे बहुत से बहाने हैं।
@vandnadahiya7717 | Posted on November 23, 2022
दोस्तों यदि आप ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं तो ऑफिस ना जाने के बहाने कौन से हैं जिसे सुनकर कोई आपकी बात पर यकीन कर ले इस बारे में बात करेंगे। यदि आप ऑफिस जाने से बचना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका यूज करके आप ऑफिस जाने से बच सकते हैं। आप पेट दर्द का बहाना कर सकते हैं। ब्रेकफास्ट करने के बाद आप यह बहाना बना सकते हैं। यदि आपने पहले कभी किसी वायरस या किसी और बीमारी का बहाना कर चुकी है तो आप उसे फिर से रिप्लेस कर सकते हैं। आप किसी ऐसे इंसान से मिले जिसे सर्दी जुखाम है तो आप सर्दी जुखाम का बहाना भी बना सकते हैं जिससे सामने वाले को लगेगा कि आपको इंफेक्शन हो गया है। आप अपने नाक और गाल को लाल दिखाने के लिए चीक स्टेन का यूज कर सकती है जरा सा खुद को ढीला ढाला दिखाएं जैसे कि आप बीमार है। इससे सबको यकीन हो जाएगा कि आप बीमार है और आप ऑफिस जाने से बच सकते हैं।

@setukushwaha4049 | Posted on May 19, 2023
यदि आपको ऑफिस नही जाना है तो आप ऑटो रिक्शा छूट जाने का बहाना आपने बोस क़ो सूना सकते है, आपका यह बहाना सुनकर बोस आपकी बातो मे यकीन कर लेगे।
इसके अलावा यदि आपका मन ऑफिस जाने नहीं है तो आप पेट दर्द, उल्टी, दस्त का बहाना बना सकते है, पेट दर्द बहाना सुनकर कोई भी व्यक्ति आपकी बातो मे यकीन कर लेगा।
ऑफिस ना जाने का सबसे अच्छा बहाना है कि आप बुखार आने का बहाना बना सकते है।

@meenakushwaha8364 | Posted on July 8, 2023
यदि आपका मन नहीं है ऑफिस जाने का तो आप बाइक से एक्सीडेंट होने का बहाना बना कर आप अपने बोस क़ो यकीन दिला सकते है कि सच मे आपका एक्सीडेंट हो गया और आपको ऑफिस से 1 सप्ताह की लम्बी छुट्टी मिल जाएगी और आपकी सैलेरी भी नहीं कटेगी।
इसके अलावा ऑफिस न जाने का सबसे अच्छा बहाना यह है कि आप अपने बोस से हाथ की हड्डी मे मोच आ जाने का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी ले सकते है।
