दोस्तों अपने हीराकुंड बांध के बारे में सुना ही होगा। पर क्या आप जानते हैं कि हीराकुण्ड बांध किस नदी पर बना हैं। यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बताएंगे। हीराकुण्ड बांध महानदी में उड़ीसा राज्य में हैं। हीराकुण्ड बांध की ऊंचाई लगभग 200फिट हैं।यह बांध उड़ीसा राज्य में संबलपुर से 15 किलोमीटर दूर महानदी में बना हैं। हीराकुण्ड बांध का निर्माण सन 1953 में हुआ था। यह बांध संसार के लम्बे बांधो में गिना जाता हैं।
हीराकुंड बांध किस नदी पर है?
@vandnadahiya7717 | Posted on October 13, 2022
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे हीराकुंड बांध किस नदी पर है। दोस्तों हीराकुंड उड़ीसा राज्य में स्थित है हीराकुंड बांध महा नदी पर बनाया गया है। हीराकुंड बांध इस दुनिया का सबसे बड़ा बांध है। यह बांध उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले में स्थित है। इस बांध की ऊंचाई 200 फीट है हीराकुंड बांध का निर्माण 1948 से शुरू किया गया था और 1953 में हीराकुंड बांध बनकर तैयार हो गया था। हीराकुंड बांध देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। आप चाहे तो इस बांध की यात्रा भी कर सकते हैं। हीराकुंड बांध से तीन मुख्य नहरे भी निकाली गई है।
दोस्तों आप हीराकुंड बांध के बारे में तो सुना ही होगा क्या जानते हैं कि हीराकुंड बांध किस नदी के तट पर है हीराकुंड बांध उड़ीसा राज्य के महानदी के तट पर है हीराकुंड बांध भारत की नदी घाटी परियोजना में से एक है हीराकुंड बांध को महानदी पर बनाया गया है।हीराकुंड बंध संबलपुर जिले से 15 किलोमीटर दूर महानदी पर बनाया गया है। हीराकुंड बांध का निर्माण सन 1948 में शुरू हुआ था। यह 1953 में बनकर पूर्ण हुआ वर्ष 1957 में यह बंद पूरी तरह से कम करने लगा था। हीराकुंड बांध देखने में बहुत सुंदर दिखता है यह बांध संसार के लंबे बांधों में गिना जाता है। बांध की यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम मानसुन का होता है जिस दौरान जलाशय में पानी पूरा भरा रहता है।इस बांध के झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है इसका उद्देश्य बाढ़ पर नियंत्रण और विद्युत उत्पादनहै 
और पढ़े- सरदार सरोवर बांध कहाँ हैं?