ऐसी बहुत सी University हैं जो छात्रों को distance learning प्रदान करती है | open university का अर्थ यह है कि वह university जिनसे विद्यार्थी विभिन्न तरह के कोर्स कर सकते हैं और उन्हें केवल परीक्षा के समय ही कालेज में उपस्थित रहना होता है | open से पढ़ाई करने पर विद्यार्थी नौकरी भी करते है ,परन्तु सवाल यह है कि क्या उनकी इस पढ़ाई का उन्हें कोई लाभ होता है और इन open university से पढ़ाई करने पर आपकी पढ़ाई कि कोई मान्यता है या नहीं |
Open University कि मान्यता
यदि मान्यता प्राप्त University कि बात करें तो दिल्ली में तो IGNOU, DU Open learning को UCG मान्यता प्राप्त है |परन्तु यह मान्यता University को प्राप्त है इससे आपको कितना फायदा होता है और आपकी डिग्री कि कितनी मान्यता है यह जानना महत्वपूर्ण है |
IGNOU MDU Amity University ,Annamalai University ,ICFAI Suresh Gyan Vihar University Mewar University यह सभी Open Learning सुविधा विद्यार्थीओ को देती हैं |
यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिए जाते है तो आपको कोई ख़ास सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं होगी जिसका सीधा सा कारण आपकी अधूरी शिक्षा है क्योकि Open Learning से या किसी भी Open University से किसी भी प्रकार की डिग्री लेने पर आपकी शिक्षा अधूरी ही मानी जायगी |
Regular University से पढ़ने और Open University पढ़ने में ज़मीन आसमान का फर्क है क्योंकि Regular कि मान्यता हर जगह Open से ज्यादा है |
यदि देखा जाये तो Open University से पढ़ाई करने पर आप कुछ खास ज्ञान प्राप्त नहीं करते क्योंकि वहाँ आपके मार्गदर्शन के लिए कोई नहीं होता आप केवल परीक्षा देने ही जाते है |
निष्कर्ष यह निकलता है कि Open University कि दस्तावेजों में मान्यता हो सकती है परन्तु नौकरी पाने में और आपके करियर को आगे ले जाने में यह डिग्री आपकी कुछ ख़ास मदद नहीं करेंगी |