Oscars के लिए हर वर्ष कुछ चुनिंदा भारतीय फिल्मे नॉमिनेट होती हैं जिसमे फाइनल नॉमिनेशंस तक केवल कुछ ही फिल्मे पहुँच पाती हैं | पिछले वर्ष भारत से राजकुमार राव की फिल्म Newton Oscars के लिए चुनी तो गयी थी परन्तु फाइनल नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाने में असफल हुई थी | इस वर्ष भी भारत से कुछ चुनिंदा फिल्मे ऑस्कर्स के नॉमिनेशन में चुने जाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं | यह वह फिल्मे हैं जिन्हे उनकी बॉक्स ऑफिस पर की गयी कमाई से ज्यादा उनकी कहानी और अभिनय जैसी विभिन्न कलात्मक विशेषताओं के लिए चुना जाता है | आइये देखें कौन सी फिल्मे इस दौड़ में शामिल हैं |
राज़ी
राज़ी सचमुच में हर दृष्टि से एक सर्वोच्च फिल्म है | इस फिल्म की कहानी और आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे उम्दा कलाकारों के अभिनय ने इस फिल्म को दर्शको के साथ साथ critics की नज़रों में भी उच्च स्थान दिया | फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का की किताब "सहमत कालिंग" पर आधारित है |
पदमावत
संजय लीला भन्साली की फिल्म पदमावत उनकी अन्य फिल्मो की ही तरह विवादों में ज़रूर थी परन्तु फिल्म ने बड़े परदे पर आते है अपने खिलाफ खड़े होने वालो को अपने साथ खड़ा कर लिया | फिल्म रानी पद्मावती और दिल्ली सल्तनत के सुलतान मुहम्मद खिलजी की कहानी है जो भारत के इतिहास और उसकी संस्कृति व सभ्यता की झलक प्रस्तुत करती है | रानी पद्मावती संग सैंकड़ो महिलाओ के जौहर ग्रहण करने की कथा अत्यंत मार्मिक है |
पैडमैन
भरता के लक्षीमान्त जिन्हे पैडमैन कहा जाता है, के जीवन पर बनी फिल्म पैडमैन में भारतीय समाज के एक कटु सत्य से हमे परिचित कराया गया | जहाँ देश तकनीक में आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी और महिलाओ से जुडी समस्याओ को नज़रअंदाज़ किया जाता रहा है | महिलाओ द्वारा रक्स्राव में सही सुविधा देने के लिए व उन्हें कम दामों में पैड उपलब्ध कराने के लिए किस तरह एक आदमी देशभर में होने वाली प्रतियोगिता अपनी छोटी सी मशीन से जीतता है, सचमुच में विश्वभर के लिए एक प्रेरणास्त्रोत से कम नहीं है |
लव सोनिआ
लव सोनिआ दो बहनो की कहानी है जिनकी ज़िन्दगी उन्हें उस हकीकत से रूबरू कराती है जो शायद किसी भी लड़की के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं है | फिल्म में मृणाल ठाकुर, रिया सिसोदिया, आदिल हुसैन, राजकुमार राव, ऋचा चड्डा और मनोज बाजपेयी को मुख्य किरदारों में दिखाया गया है | फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 21 जून, 2018 को London Indian Film Festival में हुआ | यह फिल्म Oscar के लिए सभी बड़े बैनरो की फिल्मो को कड़ी टक्कर दे रही है |
अक्टूबर
वरुण धवन की शायद अबतक की सबसे अच्छी फिल्म October है | इस फिल्म में वरुण के साथ बनिता संधू नज़र आयी, जिसमे इन दोनों के बीच की कमेस्ट्री और तनाव ने फिल्म को साधारण फिल्म से थोड़ा अलग दिखाया | मनौविज्ञान पर आधारित यह फिल्म सचमुच भारतीय फिल्मो की सूची में एक बेहतरीन फिल्म है |
मंटो
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे उम्दा कलाकार की फिल्म मंटो, उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है | यह फिल्म अपने पहले ट्रेलर से ही चर्चा का विषय बन गयी थी, और अब सिनेमाघरों में भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है | इसमें कोई दोहराये नहीं है कि यह फिल्म Oscar में नॉमिनेट होने वाली सर्वश्रेठ फिल्म बन सकती है |
102 Not Out
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का हास्यपद अभिनय 102 Not Out को दमदार फिल्म के रूप में प्रदर्शित करता है | गुजरती नाटक पर आधारित यह फिल्म कॉमेडी-ड्रामा है जिसे उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है | यह फिल्म Oscar में जाने वाली फिल्मो की श्रेणी में अवश्य है परन्तु बाकी फिल्मो को कितनी टक्कर दे पाएगी, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा |