(उल्लू का पट्ठा) इसका विस्तृत मतलब क्या होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Abhishek Gaur

| Posted on | others


(उल्लू का पट्ठा) इसका विस्तृत मतलब क्या होता है?


7
0





उल्लू का पट्ठा इसका मतलब यह होता है कि मूर्खता भरे काम करने वाला है।

जैसे कि रमेश हमेशा स्कूल मे डांस मे करने की कोशिश करता था उससे डांस कर नहीं पता था, ज़ब भी वह सब के सामने स्टेज मे जाकर डांस करता तो उससे डांस नहीं आता था, उसका डांस देखकर सभी लोग उसे उल्लू का पट्ठा बोलते थे क्योकि उसको सब लोग मुर्ख समझते थे क्योंकि वह हमेशा मूर्खता भरे काम करता रहता था,इसलिए उसका सब लोग मज़ाक उड़ाते थे।Letsdiskuss

और पढ़े- माता लक्ष्मी ने उल्लू को ही क्यों बना अपना वाहन ?


3
0

| Posted on


आप और हम शुरू से ही मुहावरों का अर्थ सुनते आ रहे हैं आज अपने यहां पर पूछा है कि उल्लू का पट्ठा मुहावरे का अर्थ क्या होगा तो चलिए हम आपको इसका विस्तृत वर्णन करके बताते हैं।

उल्लू का पट्ठा मुहावरे का अर्थ होता है मूर्खता भर काम करना:-

आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से व्यक्ति देखने को मिल जाते हैं जिन्हें हम एक काम को बार-बार बताते हैं लेकिन फिर भी वह उस काम को सही ढंग से नहीं कर पाते हैं तो ऐसे व्यक्ति को हम उल्लू का पट्ठा कहने लगते हैं यानी कि वह व्यक्ति मूर्खता वाले काम करता है इसीलिए उल्लू का पट्ठा मुहावरा बन गया।

Letsdiskuss

और पढ़े- उल्लू के बारें में रोचक तथ्य बताओं ?


2
0

| Posted on


दोस्तों आपने बहुत लोगों के मुंह से सुना होगा कि लोग कहते हैं कि तुम उल्लू का पट्ठा हो पर क्या आप इसका मतलब जानते हैं यदि आप नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं उल्लू का पट्ठा लोग उसे व्यक्ति के लिए उपयोग करते हैं जो व्यक्ति किसी भी काम को बिना सोचे समझे करता है और उस काम में उस व्यक्ति को केवल नाकामयाबी ही मिलती है।

Letsdiskuss


2
0