Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सृष्टि वर्मा

Fashion Designer... | Posted on | Food-Cooking


पालक के पत्ते की सब्जी के अलावा और नया क्या बना सकते हैं ?


3
0




Home maker | Posted on


पालक की सब्जी खाना सभी लोग पसंद नहीं करते | बहुत कम लोग पालक खाते हैं | जैसा की हम सभी जानते हैं, बच्चों को वो चीज़े कभी पसंद नहीं आती, जो उनके स्वास्थ के लिए लाभदायक हो | अक्सर बच्चे junk food पसंद करते हैं | बच्चे तो चलो फिर भी बच्चे हैं, पर बड़े भी पालक की सब्जी के लिए नख़रे करते हैं |


आपको बताते हैं, आप पालक पत्तेसे सब्जी के अलावा और नया क्या बना सकते हैं -


आप पालक की टिक्की बना सकते हैं, पालक की टिक्की बच्चो को भी पसंद आएगी और बड़ों को भी | पालक की टिक्कीऔरबेहतर बनाने के लिए आप इसमें corn (भुट्टे) का प्रयोग भी कर सकते हैं |

सामग्री :-
पालक बारीक़ कटा हुआ,भुट्टे के दाने,पोहा,मूंग दाल(4 घंटे से भीगी हुई) ,प्याज बारीक़ कटा हुआ,टमाटर बारीक़ कटा हुआ,हरीमिर्चें बारीक़ कटी हुई,गरम मसाला (पिसा हुआ),मक्खन,तलने के लिए तेल और नमक स्वादानुसार |

ये सभी सामग्री आप अपने हिसाब से ले सकते हैं, जितनी टिक्की आपको बनाना हैं |
विधि :-

- सबसे पहले आप कड़ाही में मक्खन गरम कर के बारीक़ कटे हुए प्याज को अच्छी तरह भूनें लें |

- फिर इस में बारीक़ कटा हुआ पालक, टमाटर, कौर्न के दाने, हरीमिर्च और नमक डाल कर ठीक तरह से मिलयें और फिर 3 से 4 मिनिट तक ढक कर रखें | (जब तक वो ठीक तरह से पक नहीं जाते )

- भीगी हुए मूंग दाल को स्टीम (भाप दिखाना) कर लें, और साथ ही पोहे को छलनी में डाल कर अच्छी तरह धो कर 10 से 15 मिनट तक रखें |

- स्टीम हुई दाल में पोहा मिला कर हरीमिर्च व नमक डाल कर आटे की तरह गूँथ लें |

- अब इस के बराबर भाग कर के हाथ से दबाकर बड़ा और थोड़ापतला करें, और बीच में पालक का मिश्रण भर के इसको बंद कर के इसकी टीक्की बना लें | (इसी तरह सभी टिक्की को बना लें )

- तेल को गरम कर के टिक्की को सुनहरा होने तक तल लें |

लीजिये टिक्की तैयार हैं, अपने स्वाद के अनुसार सौस या चटनी के साथ इसको खाएं |

Letsdiskuss

आलू से कुछ स्वादिष्ट डिश बनाना चाहते हैं तो इस link पर Click करें :-



4
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पालक की सब्जी खाना बहुत ही कम लोग पसंद करते हैं खासकर की बच्चे जब भी पालक की सब्जी देखते हैं तो मुंह बनाने लगते हैं क्योंकि जो भी व्यंजन बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं अक्सर बच्चे होने खाना पसंद नहीं करते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपके घर में बच्चे या बड़े पालक की सब्जी नहीं खाते हैं तो आप पालक की सब्जी के लावा क्या बना सकते हैं।

पालक के द्वारा पालक पनीर बना सकते हैं जो कि खाने में काफी स्वादिष्ट होती है और सेहतमंद भी होती है।Letsdiskuss

और पढ़े- कटहल की सब्जी किन लोगों को नहीं खानी चाहिए?


3
0

head cook ( seven seas ) | Posted on


पालक एक ऐसी सब्जी हैं, जो स्वाद से और सेहत से दोनों से भरी होती हैं | आप पालक से कुछ नया बनाना चाहते हैं :-
आप पालक से पालक पनीर बना सकते हैं | जो आसान भी हैं, और खाने में भी स्वादिष्ठ हैं | वैसे तो खाना बनाने के सबसे अलग-अलग तरीके होते हैं, और स्वाद भी परिवर्तन होता हैं, मैं आपको आज वो recipe बताती हूँ, जो मुझे मेरी माँ ने सिखाई हैं |

विधि :-
सबसे पहले पालक को उबाल कर ठंडा कर के मिक्सी में पीस लें, और अलग रख लें | उसके बाद प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च पीसे उसके बाद टमाटर को भी पीस लें | इसमें सभी सामग्री पीस कर ही डाली जाती हैं |

- अब एक कढ़ाई में तेल गरम कर लें, जीरे और अजवाइन का तड़का लगाकर, पिसा हुआ प्याज,लहसुन,अदरक और हरी मिर्च वाला मसाला डाल कर अच्छी तरह भुने |

- प्याज वाला मसाला कम आंच में भुने ताकि वो जले नहीं, उसके बाद जब आपका मसाला तेल छोड़ने लगे, तो उसमें पिसे हुए टमाटर की प्यूरी डाल कर उसको भी अच्छी तरह भून लें |

- जब प्याज और टमाटर अच्छी तरह से पाक जाएं, और तेल छोड़ने लगे, तो आप पिसा हुआ पालक डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं |

- अब उसको पकने दें, और तब तक आप पनीर के अच्छे और बराबर पीस बना लें, जैसे ही आपका पालक का साग उबलने लगे तो उसमें ऊपर से पनीर के कटे हुए पीस डाल दें |

- आप कुछ पनीर को कद्दूकस कर के भी डालें, इससे आपका पालक पनीर बहुत अच्छा दिखाई देगा |

- लीजिये पालक पनीर तैयार हैं |

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों आपने पालक क्यों के पत्ते की सब्जी तो बहुत बार खाई होगी लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको पालक की सब्जी के अलावा एक नई डिश बनाना बताएंगे तो पालक के पत्ते से हम पालक के पराठे भी बना सकते हैं पालक के पराठे बनाने के लिए आपको कुछ ही समाज की आवश्यकता होगी जैसे -
1 से 1\2 कप गेहूं का आटा।
कटी हुई पलक।
कटा हुआ अदरक और लहसुन।
कुछ मसाले।
स्वाद अनुसार नमक।
और तेल।

पराठा बनाने की विधि -

पराठा बनाने के लिए एक से डेढ़ कप आटे में कटी हुई पालक कटा हुआ अदरक लहसुन और सारे मसाले मिला लीजिए और फिर स्वादानुसार नमक भी मिला लीजिए फिर आटे को गूथ लीजिए और कुछ समय तक रख दीजिए और फिर पराठा बना लीजिए पराठे को मक्खन के साथ परोसीय पालक का पराठा खाने में बहुत ही लजीज लगता है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


पालक के पत्ते की सब्जी के अलावा और कुछ नया बनाना चाहते है, तो हम पालक का सूप बना सकते है -


पालक का सूप बनाने की समाग्री -
पालक 300ग्राम
टमाटर 2
अदरक 1इंच
लहसुन
नामक
काली मिर्च पाउडर 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर
नीबू
घी
क्रीम
पालक का सूप बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले पालक क़ो धो कर कुकर मे पानी डालकर पालक पत्ते डालकर 1-2सीटी लगवा कर पालक क़ो पक जाने दे, इसके बाद मिक्सर के जार मे टमाटर काटकर, लहसुन, अदरक, काली मिर्च डालकर पीस कर पेस्ट बना ले और अलग से पालक पीसकर पेस्ट बना ले। अब कड़ाही गैस चूल्हे चढ़ाये उसमे घी डालकर अदरक, लहसुन वाला पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करे उसके बाद उसमे पालक का पेस्ट डालकर हल्का फ्राई करने के बाद उसमे नामक,लाल मिर्च पाउडर डालकर गैस बंद कर दे फिर ऊपर से क्रीम और नीबू डालकर गरमा गरम पालक का सूप सर्व करे, इस तरह से पालक का सूप बनकर तैयार हो जाता है।Letsdiskuss


2
0