पंकज उदास की वो कौन सी ग़ज़लें हैं, जो आज ...

R

| Updated on September 11, 2018 | Entertainment

पंकज उदास की वो कौन सी ग़ज़लें हैं, जो आज भी लोगो के दिल को छू जाती है ?

3 Answers
1,901 views
S

@seemathakur4310 | Posted on September 11, 2018

पंकज उदास की वो कौन सी ग़ज़लें हैं, जो आज भी लोगो के दिल को छू जाती है |
वैसे तो पंकज उदास जी कि सभी गज़ले एक से बढ़कर एक हैं और दिल को बहुत ही आसानी से छू जाती हैं | पंकज उदास ने बॉलीवुड में भी बहुत सी गज़ले गयीं हैं जो आज भी सदाबहार है | यह कुछ ऐसी गज़ले हैं जिन्हे सुनकर आप उस समय में चले जातें हैं जब पंकज जी ने इसे पहली बार गया था और आप केवल उन ग़ज़लों को महसूस करते हैं | पंकज उदास अपनी \"ग़ज़ल चिट्ठी आयी है\" से अत्यधिक लोकप्रिय हुए थे क्योंकि इस ग़ज़ल में जो रूहानियत थी वो अलग ही थी | एक समय वह था जब हर घर से इस ग़ज़ल कि आवाज़ें आती थी \"चिट्ठी आयी है आयी है, चिट्ठी आयी है \", और लोग अपने बिछड़े साथियो को याद किया करते थे | यहां ऐसी ही कुछ और ग़ज़ल दी गयी हैं जो पंकज जी कि आवाज़ से सीधा आपके दिल में उतरती हैं |
<image >
मैं नशे में हूँ
यह वह ग़ज़ल है जिमे प्रेम और वियोग दोनों के मिश्रण को पंकज जी ने बहुत ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया है | यह ग़ज़ल पंकज जी कि सबसे ज्यादा खूबसूरत ग़ज़लों में से एक है |
<Video >
निकलो न बेनक़ाब
मोहब्बत से रूबरू करती यह ग़ज़ल जिसमे प्रेम रंग इतनी ख़ूबसूरती से उड़ाया गया है जिसमे आप रंगते चले जाते हैं और इस गीत कि गहराइयों में उतरते चले जाते हैं |
< video >
और आहिस्ता कीजिये बातें
पहले पहले प्यार का एहसास दिलाती यह ग़ज़ल अपने समय में युवाओ की पहली पसंद होती थी, और यकीनन आज भी आप इसे सुनेगे तो शायद आपका भी मन इस ग़ज़ल पर आकर थम जायगा |
< video >
दिल धड़कने का सबब याद आया
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तेरी याद थी अब याद आया
आज मुश्किल था सऽम्भलना ऐ दोस्त
तू मुसीबत में अजब याद आया |
< video >
के घुंगरू टूट गए
ख़ूबसूरती और अंदाज़ इस ग़ज़ल के हर एक शब्द में है | यह गीत एक नायिका को प्रदर्शित करके गाय गया है जिसे आप सिर्फ सुनते नहीं है बल्कि साथ गाने पर मज़बूर भी हो जाते हैं |
< video >

0 Comments
S

@seemathakur4310 | Posted on September 11, 2018

पंकज उदास जी की सभी गज़ले एक से बढ़कर एक हैं और दिल को बहुत ही आसानी से छू जाती हैं | पंकज उदास ने बॉलीवुड में भी बहुत सी गज़ले गायी हैं जो आज भी सदाबहार है | यह कुछ ऐसी गज़ले हैं जिन्हे सुनकर आप उस समय में चले जातें हैं जब पंकज जी ने इसे पहली बार गाया था और आप उन ग़ज़लों को उसी तरह महसूस करते हैं | पंकज उदास अपनी ग़ज़ल "चिट्ठी आयी है" से अत्यधिक लोकप्रिय हुए थे क्योंकि इस ग़ज़ल में जो रूहानियत थी वो अलग ही थी | यहां ऐसी ही कुछ और ग़ज़ले दी गयी हैं जो पंकज जी कि आवाज़ से सीधा आपके दिल में उतरती हैं |
 
Letsdiskuss
 
मैं नशे में हूँ
 
यह वह ग़ज़ल है जिमे प्रेम और वियोग दोनों के मिश्रण को पंकज जी ने बहुत ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया है | यह ग़ज़ल पंकज जी कि सबसे ज्यादा खूबसूरत ग़ज़लों में से एक है |
 
 
 
निकलो न बेनक़ाब
 
मोहब्बत से रूबरू करती यह ग़ज़ल जिसमे प्रेम रंग इतनी ख़ूबसूरती से उड़ाया गया है जिसमे आप रंगते चले जाते हैं और इस गीत कि गहराइयों में उतरते चले जाते हैं |
 
 
 
और आहिस्ता कीजिये बातें
 
पहले पहले प्यार का एहसास दिलाती यह ग़ज़ल अपने समय में युवाओ की पहली पसंद होती थी, और यकीनन आज भी आप इसे सुनेगे तो शायद आपका भी मन इस ग़ज़ल पर आकर थम जायगा |
 
 
 
दिल धड़कने का सबब याद आया
 
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तेरी याद थी अब याद आया
आज मुश्किल था सऽम्भलना ऐ दोस्त
तू मुसीबत में अजब याद आया |
 
 
के घुंगरू टूट गए
 
ख़ूबसूरती और अंदाज़ इस ग़ज़ल के हर एक शब्द में है | यह गीत एक नायिका को प्रदर्शित करके गाय गया है जिसे आप सिर्फ सुनते नहीं है बल्कि साथ गाने पर मज़बूर भी हो जाते हैं |
 
0 Comments
K

@komalverma6596 | Posted on January 8, 2019

पंकज उदास की कुछ ख़ास ग़ज़ल -
- चांदी जैसा रंग है तेरा :-
यह ग़ज़ल बहुत ही बेहतरीन है | इस ग़ज़ल के बोल के साथ-साथ इसका वीडियो भी देखने लायक है | यह ग़ज़ल इतनी अच्छी है कि आज भी यह सभी को पसंद आती है | ये मुझे बहुत ही पसदं है |


- थोड़ी-थोड़ी पिया करो :-
यह ग़ज़ल भी बहुत ही बहतरीन ग़ज़ल है |


- चुपके चुपके :-
पंकज उदास के सभी ग़ज़ल के साथ साथ उनके वीडियो भी बहुत ही अच्छे होते हैं |
0 Comments