बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा साल 2019 में अपने तीन बड़े प्रोजेक्ट्स को कामयाब बनाने में लगी हुई है, जिसमें से उनका एक बड़ा प्रोजेक्ट है उनकी हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म "द गर्ल ऑन द ट्रेन" का रीमेक | साल 2106 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म द गर्न ऑन द ट्रेन का रीमेक बनने जा रहा है जिसके लिए परिणीति चोपड़ा को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है, इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा जिसका निर्देशन रिभू दास गुप्ता करेंगे |
(courtesy- atgbcentral)
फिल्म " द गर्ल ऑन द ट्रेन " की कहानी Paula Hawkins की नॉवेल द गर्ल ऑन द ट्रेन पर आधारित है | हालांकि इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के अलावा और कौन कौन से किरदार होंगे इस बात का कोई खुलाशा नहीं हुआ है, क्योंकि परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म " केसरी " में व्यस्त है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली है |इस साल में परिणीति चोपड़ा के आने वाले तीनो प्रोजेक्ट अलग अलग जॉनर की फिल्में है |