| Posted on | Health-beauty
| Posted on
बहुत ही अच्छा सवाल किया आंचल जी आपने आपका सवाल है कि गर्मी के दिनों में लोग फेस क्यों ढक के रखते हैं? तो चलिए हम आपके सवाल का उत्तर देना चाहेंगे।गर्मी के दिनों में त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है। इसलिए त्वचा की देखभाल गर्मी के दिनों में अधिक करने की जरूरत होती है। आपने देखा होगा कि चाहे लड़की हो या लड़का जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो अपने चेहरे को किसी स्टॉल की सहायता से ढक लेते हैं ताकि उनके चेहरे पर धूप न लगे और उनका चेहरा धूप की तेज करने से बचा रहे।जब भी आप धूप में घर से बाहर निकले तो सबसे पहले आपको बस इतना करना है कि शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिल लेना है और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना है इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेना है, ऐसा करने से आपके चेहरे पर कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलेगी।
0 Comment
Blogger | Posted on
गर्मियों के दौरान चेहरा कवर करने से कई सारी स्किन प्रोब्लमस से बचा जा सकता हैं। गर्मियों मे तेज धूप से पराबैगनी किरणे निकलती है, जिससे कई सारी स्किन समस्या होने का खतरा होता है। चेहरे को कवर करने से सूरज की किरणो से प्रोटेक्शन मिलती है।
चेहरे को कवर करने के फायदे :-
0 Comment
| Posted on
आज हम आपको बताएंगे को गर्मी के दिनों फेस क्यू धक् कर रखा जाता है
आइये हम आपको बताते है
1 तेज धूप और गर्मी में टोचा बेजान हो जाती है गर्मी में चेहरा लाल पड़ जाता है त्वचा में जलन पड़ने लगती है गर्मी में लगता है ऐसा फेस में क्या लगाया जाए जिससे त्वचा में ठंडक मिले आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे तोयचा मुलायम रहे
गर्मी में टोचा को ठंडा रखे
एलोवेरा ये किसी वरदान से कम नहीं अगर आपको ज्यादा गर्मी लगती है तो एलोवेरा जरूर लगाये स्किन को ठंडक मिलती है और स्किन ग्लो भी करने लगती है एलोवेरा से टैनिंग,दाग ,धब्बे की समस्या दूर हो जाती है गर्मी में आपको एलोवेरा जेल जरूर लगाना चाहिए
मुल्तानी मिटटीगर्मी में एक बार फेस पर मुल्तानी मिटटी या उससे बने जेल जरूर लगये इससे आपको फेस की कील व मुंहासे ठीक हो जाएगी
0 Comment
| Posted on
गर्मी के दिनों में फेस कवर करने से कई सारे चेहरे में होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। गर्मी के दिनों में धूप इतनी ज्यादा होती है कि लोगों का रंग काला पड़ जाता है। इससे उनके चेहरे पर कई प्रकार के पिंपल्स की समस्या हो जाती है। और चेहरे को कवर करने से स्किन को धूप से बचाया जाता है। फेस कवर करने के कई सारे फायदे हैं।
गर्मियों में ससनसेट की समस्या ज्यादा होती है फेस कवर करने से समस्या दूर होती है।
गर्मी में यदि आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं और फेस कवर करते हैं तो इससे आपको बार-बार पानी पीने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अगर यदि फेस कवर नहीं करते हैं तो सूर्य की गर्मी के कारण अत्यधिक प्यास लगती है। और हमारे स्किन को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों चलींए हम आप को गर्मी के दिनों में लोग फेस क्यों ढक के रखते हैं? तो चलिए हम आपके सवाल का उत्तर देना चाहेंगे।गर्मी के दिनों में त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है। इसलिए त्वचा की देखभाल गर्मी के दिनों में अधिक करने की जरूरत होती है।
धूप मे ज्यादा समय तक रहने से कारण रेडनेस और खुजली हो सकती हैं । इसलिए चेहरे को कवर करने से धूप सीधे चेहरे पर नही पड़ती और स्किन खराब होने का खतरा कम हो सकता है।
और आप ज़ब भी अपने घर से बाहर जाए तो नींबू का रस बराबर मात्रा में मिल लेना है और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लेना चाहिए।
इससे आप के चहरे पर कोई नुकसान नहीं होगा। और आप ज़ब भी घर से बाहर जाए तो, अपने साथ एक चुनरी ले कर जाए।
यदी आप चुनरी ले कर नहीं जाते तो,जिसके कारण स्किन कैसर का खतरा होता है। इससे बचने के लिए धूप मे जाने से पहले सन्सक्रीम लगाए और चेहरे को हमेशा ढक कर रखे।
0 Comment
| Posted on
गर्मी के दिनों में फेस कवर करने से कई सारे चेहरे में होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। गर्मी के दिनों में धूप इतनी ज्यादा होती है कि लोगों का रंग काला पड़ जाता है। इससे उनके चेहरे पर कई प्रकार के पिंपल्स की समस्या हो जाती है। और चेहरे को कवर करने से स्किन को धूप से बचाया जाता है। धूप मे ज्यादा समय तक रहने से कारण रेडनेस और खुजली हो सकती हैं । इसलिए चेहरे को कवर करने से धूप सीधे चेहरे पर नही पड़ती और स्किन खराब होने का खतरा कम हो सकता है।गर्मियों मे सनटैन की समस्या ज्यादा होती है, चेहरे को कवर करने से यह समस्या से बचा जा सकता हैं। आप ज़ब भी अपने घर से बाहर जाए तो नींबू का रस बराबर मात्रा में मिल लेना है और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लेना चाहिए।
0 Comment