Play Store पर बेहतरीन Educational App कौन सी है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Education


Play Store पर बेहतरीन Educational App कौन सी है ?


12
1




Occupation | Posted on


Play store मे बहुत सी education app मिल जाएंगे आप इन apps क़ो डाउनलोड करके घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है -

•brainy apps
•google classroom
•great learning education apps
•Unacademy Learner apps
•BYJU'S -The Learning app
•DIKShA -The platform for schools education apps
•Udemy education apps
•exam prepation apps
•Doubtnut Learning App

हमारे द्वारा ऊपर कुछ eduction apps बताये गये है,जिनको आप play store से आसानी से डाउनलोड करके किसी भी क्लास की पढ़ाई आसानी से कर सकते है।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


डिजिटल इंडिया का नाम तो आपने सुना ही होगा डिजिटल इंडिया इसलिए नाम रखा गया है क्योंकि आज के समय में लोगे अपने हर काम को करने के लिए नेट का सहारा लेता है वही आज हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल फोन पर ऐसे कौन से एजुकेशनल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिनके द्वारा हम घर पर बैठकर आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।

सबसे पहले नंबर पर आता है ख़ानअकैडमी

दूसरे नंबर पर आता है डाउटनट लर्निंग एप

तीसरे नंबर पर आता है एग्जाम प्रिपरेशन एप

और चौथे नंबर पर आता है गूगल क्लासरूम इस प्रकार मैंने आपको ऊपर एजुकेशनल ऐप के नाम बता दिए हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।

Letsdiskuss


6
0

Creative director | Posted on


यदि आप अपनाफ़ोन साइड में रखकर पढ़नाचाहते हैं तो यह App आपके लिए ही बनी है | यह प्रत्यक्ष रूप से educational App नहीं है परन्तु अप्रत्यक्ष रूप से है | पढ़ते समय हम सभी के समक्ष आने वाली सबसे बढ़ी परेशानी होती है हमारा मोबाइल, और यह app हमे उससे छुटकारा दिलाने में मदद करती है | अक्सर जब हम पढ़ते हैं तो चाहे कितना भी कोशिश कर लें, हमारा ध्यान हमारे फ़ोन की तरफ ही रहता है | इस app में आप जितनी देर पढ़ना चाहते हो उतना समय लिख देते हो, फिर app स्टार्ट होती है और जंगल में पेड़ उगते हैं | जबतक गेम चलती है तबतक आपके फ़ोन में किसी प्रकार के मैसेज या नोटिफिकेशन नहीं आते, और यदि आप फ़ोन देखने की कोशिश करते हैं तो गेम ओवर हो जाती है और सारेपेड़ मुरझा जाते हैं | यही है Forest app जिसमे आपको आपकी पढ़ाई में ध्यानकेंद्रित करने में मदद मिलती है और आपको अपना टारगेट पूरा करके ख़ुशी |

Letsdiskuss

विशेषताएँ

  • यह फ़ोन की लत से छुटकारा पाने का अच्छा और बुद्धिमत्ता वाला तरीका है |
  • आपको ध्यानाकर्षित करने के लिए बढ़ावा देता है |
  • काम को टालने की आदत को हटाता है और अत्पादकता बढ़ाता है |
  • App के फंक्शन्स पोमोडोरो तकनीक पर आधारित हैं |
  • इनाम जीतिए और अलग अलग तरह के पेड़ो को गेम में शामिल करिये |
  • अपने ध्यानकेन्द्रीकरण से forest अर्थात जंगल बनाइये |
  • यह app सचमुच आपको आपकी कमजोरियों से उभरने में मदद करेगी |


6
0

Marketing Manager | Posted on


Play store पर ऐसी बहुत सी Educational apps है जो शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही प्रगति कर रही हैं | इन apps का अत्यधिक फायदा न केवल व्यस्क बल्कि बच्चे भी उठा रहे हैं | इन apps में Curiosity, Byjus, khan academy, forest और ऐसी ही अन्य apps शामिल हैं | यह सभी apps अलग अलग तरह की शिक्षा के लिए प्रचलित हैं परन्तु यदि आप स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई के लिए कोई app ढूंढ रहे हैं तो ऐसी एक app है जो आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकती है | मेरे हिसाब से सबसे बेहतरीन educational app है khan academy | में इस app का स्वयं इस्तेमाल कर चुकी हूँ और यह app बच्चे-बड़े सभी के लिए एक समान उपयोगी है |


Khan Academy

khan academy app, Play store पर उपलब्ध है तथा इसकी वेबसाइट भी है | Khan Academy की शुरुआत 2005 में हुई थी और 2018 में यह एक बहुत ही प्रचिलित app बन चुकी है | Khan Academy youtube वीडियो के माध्यम से आपको शिक्षा देती है | यह non profit organization है जो आपको बहुत ही आसान तरीको से आपके पाठ्यक्रम को समझने में मदद करती है |

Khan Academy के फायदे :-

निःशुल्क - Khan Academy आपको App store पर निःशुल्क मिलती है | इस app के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता साथ ही app का इस्तेमाल बहुत ही आसान है जो आपको पढ़ाई पर ध्यान देने में अड़चने नहीं डालता |

विषय - आपको इसमें अपनी कक्षा के अनुसार वह सभी विषय आसानी से मिल जाते हैं जिन्हे पढ़ने में आपको अक्सर परेशानी होती थी | आपको गणित और विज्ञान भी आसान तरीके से वीडियो के माध्यम से मिल जाता है जिन्हे सीखने के पश्चात आप उनका अभ्यास भी कर सकते हैं |

आरामदायक पढ़ाई - आपको किसी प्रकार का डर या परेशानी महसूस नहीं होती आप केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकते हैं वो भी अपने तरीके से | यह Khan Academy पर पढ़ने का सबसे अच्छा फायदा है |

अभ्यास करने में सुलभ - आपको कोई सवाल यदि समझ न आये तो आप उसे जितनी बार चाहे उतनी बार देख सकते हैं वो भी तबतक जबतक आपको समझ नहीं आ जाता | आपको किसी का डर नहीं रहता न ही आपको समझ न आने पर डाँट कहानी पढ़ती है | यह आपके अभ्यास को और अधिक बेहतर बनती है |

Letsdiskuss


6
0

| Posted on


स्टूडेंट को पढ़ाई मे कठिनाई जाती है, क्योंकि स्कूल से टीचर लोग कुछ कठिन प्रश्न हल करने के लिए देते है और स्टूडेंट को प्रश्नों का उत्तर ढूढ़ने मे बहुत ही मुश्किल होता है तो ऐसे मे हम उन स्टूडेंट के लिए कुछ बेहतरीन एजुकेशन एप्प्स नाम बातएंगे जिनकी मदद से स्टूडेंट आपने हर एक प्रश्न का उत्तर आसानी से प्राप्त कर लेगे।

brianly -

बच्चे सबसे पहले आप प्ले स्टोर से brianly apps डाउनलोड करे उसके बाद इसमें अपना अकाउंट बनाये। brianly एप्प question स्कैनर app होता है, जिसमे बच्चे अपने किसी भी सब्जेक्ट के question को स्कैन करके उसका उत्तर प्राप्त कर सकते है।पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप brainly होता है, इस अप्प्स के माध्यम से स्टूडेंट अपने होमवर्क को आसानी से पूरा कर सकते है। स्टूडेंट किसी भी विषय के प्रश्न को brianly एप्प्स मे स्कैन करेंगे तो तुरंत 1मिनट के अंदर उसका उत्तर मिल जाएगा।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


यदि आप अपना फ़ोन साइड में रखकर पढ़ना चाहते हैं तो यह App आपके लिए ही बनी है | यह प्रत्यक्ष रूप से educational App नहीं है परन्तु अप्रत्यक्ष रूप से है | पढ़ते समय हम सभी के समक्ष आने वाली सबसे बढ़ी परेशानी होती है।इन apps में Curiosity, Byjus, khan academy, forest और ऐसी ही अन्य apps शामिल हैं | यह सभी apps अलग अलग तरह की शिक्षा के लिए प्रचलित हैं परन्तु यदि आप स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई के लिए कोई app ढूंढ रहे हैं तो ऐसी एक app है।सबसे पहले नंबर पर आता है ख़ानअकैडमी

दूसरे नंबर पर आता है डाउटनट लर्निंग एप

तीसरे नंबर पर आता है एग्जाम प्रिपरेशन एप

और चौथे नंबर पर आता है गूगल क्लासरूम इस प्रकार मैंने आपको ऊपर एजुकेशनल ऐप के नाम बता दिए हैं।आपको App store पर निःशुल्क मिलती है | इस app के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता साथ ही app का इस्तेमाल बहुत ही आसान है जो आपको पढ़ाई पर ध्यान देने में अड़चने नहीं डालता।Letsdiskuss


3
0