Current Topics

प्रदूषण से हानि?

image

| Updated on December 8, 2021 | news-current-topics

प्रदूषण से हानि?

4 Answers
8,925 views
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 1, 2021

प्रदूषण से हानि यह प्रदूषण से हमें पीड़िता के लिए एक खतरा गंभीर पैदा होता लेकिन विशेष रूप से पोषक तत्वों के बाहर में मुख्य रूप से नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे विविधता में कुछ ज्यादा नुकसान होता है प्रदूषण के हानि के कारण हमें सांस लेने में काफी तकलीफ होती है प्रदूषण के कारण प्राकृतिक असंतुलन पैदा होता है साथ ही यह मानव जीवन के लिए भी खतरे की घंटी है और प्रदूषण मनुष्य की यह जिम्मेदारी बनती है प्रदूषण मानवीय गतिविधियों द्वारा उत्पन्न होते हैं और यह हमारे पूरे परिस्थितिक तंत्र को प्रभावित करता है जिससे हानि की प्राप्ति होती है Article image

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 1, 2021

प्रदूषण से बहुत सी हानियाँ होती है -

प्रदूषण के फैलने से मानव जीवन मे बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि प्रदूषण फैलने से मनुष्य को शुद्ध ऑक्सीजन तक प्राप्त नहीं हो रही है जिस वजह से ऑक्सीजन लेवल कम होते ही लोगो की मौते हो रही है।क्योंकि पेड़ -पौधे कम होने वजह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है और प्रदूषण अधिक बढ़ रहा है।

जीव जंतु और मनुष्यों को शुद्ध पीने योग्य पानी तक नहीं मिल रहा है, क्योंकि जिन तालाबों, कुंवाओ से पानी पीने लिए लेके जाते है उन्ही तालाबों पर जानवरो को नहलाया जा रहा है। जिस वजह से प्रदूषण फैलता ही है मानव को भी इतना नुकसान हो रहा है कि तरह -तरह की बीमारियों से घिरते जा रहे है।

Article image

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 1, 2021

पर्यावरण प्रदूषण होने के कारण हमें कई प्रकार की हानियां होती हैं जैसे - जल प्रदूषण होने के कारण हमें गंदे पानी का उपयोग करना पड़ता है!जिससे हमे कई सारी बीमारियां उत्पन्न होती हैं! ध्वनि प्रदूषण अधिक होने के कारण हमारा मानसिक संतुलन खराब हो जाता है! और हम अधिक शोर के कारण कभी बहरे भी हो सकते हैं! वायु प्रदूषण होने के कारण हमें अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है,क्योंकि जब भी हम सांस लेते हैं और हमारे अंदर हवा जाती है तो प्रदूषित वायु की होती है! मृदा प्रदूषण होने के कारण हम जो भी अनाज उत्पन्न करते हैं वह दूषित रहता है.Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 7, 2021

प्रदूषण से बहुत सारी हानियां होती हैं। जैसे प्रदूषित जल को पीने से बहुत सारी बीमारियां फैलती हैं। दूषित वायु के कारण हमें सांस लेने में परेशानी होती है। स्वच्छ वायु प्राप्त करने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। प्रदूषण से कम हानि हो। ध्वनि प्रदूषण के कारण हम बहरे भी हो सकते हैं हमारा मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है। मृदा प्रदूषण के कारण हमें दूसरी तनु प्राप्त होता है। लिए हमें प्रदूषण को कम करने के लिए जो भी बने हैं वह सब करना चाहिए। प्रदूषण के हानि से बचने के लिए सभी को जागरूक करना चाहिए।Letsdiskuss

और पढ़े- प्रदूषण कितने प्रकार के होते है?

1 Comments