किडनी मानव शरीर का एक बहुत ही मुल्यवान हिस्सा है। उस का कार्य ही उस की अगत्यता दर्शाता है। वैसे आम आदमी को इस का महत्व मालुम ना होने से कइ बार ऐसे हालात का निर्माण होता है जिस में इस अंग को बहुत ही नुकसान उठाना पडता है।किडनी शरीर का वह अंग जिसके बिना एक सुखमय जीवन व्यापन करना बहुत मुश्किल है| मानव शरीर में दो किडनियां होती हैं, अगर उन में से एक किडनी खराब भी हो जाए तो इंसान जिन्दा रह सकता है लेकिन आपकी कुछ गलत आदतों के चलते दोनों ही किडनियां खराब हो जाती हैं व जानलेवा कैंसर जैसी बीमारी को भी जन्म देती हैं|
सौजन्य: वेब एमडी.कॉम
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी इन आदतों से किडनी का कैंसर बढ़ जाता है:-
धूम्रपान:
धूम्रपान की अधिक लत के कारण लोगों में किडनी के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है| धूम्रपान का सीधा प्रभाव मनुष्य की किडनी पर पड़ता है| किडनी कैंसर के अधिकतर रोगी वह पाये जाते हैं जिन लोगों ने धूम्रपान को अपनी जीवनशैली का एक मुख्य हिस्सा बना लिया है| धूम्रपान जो कर रहा है और साथ में जिसके ऊपर उस जानलेवा धुएँ का असर पढ़ रहा है भविष्य में धूम्रपान उन दोनों के लिए हानिकारक साबित होता है| यहां पर ये बताना भी उचीत है की धुम्रपान से फ़ेफ़डो पर भी बहुत ही असर होता है जो की घातक सिध्ध हो सकता है। इसी लिये इस विषय के निष्णात ही इस आदत से दुर रहने की सलाह देते पाये जाते है।
शराब का सेवन:
किडनी के कैंसर का एक और मुख्य कारण है अधिक शराब का सेवन करना| शराब की लत से किडनी की सेहत पर विपरीत असर पड़ने लगता है जिससे किडनी पर कैंसर का प्रभाव दिखने लगता है और मरीज को कैंसर की बीमारी झेलनी पड़ती है| किडनी का मुख्य कार्य शरीर के प्रवाही का फ़िल्टर करना होता है। अधिक मात्रा मे शराब का सेवन उस के कार्य को बढा देता है, जिस के चलते उसे भारी मात्रा में नुकसान होता है।
सौजन्य: मेडिकल न्यूज़ टुडे .कॉम
दूषित खान पिन
किडनी में समस्या का एक और कारण है गलत भोजन का सेवन करना| आज के समय में लोग घर के भोजन की अपेक्षा बाहर होटलों, ढाबों का खाना ज्यादा पसंद करते हैं व उसे अपनी आदत बना लेते हैं| जिससे कुछ समय के बाद किडनी पर बुरा प्रभाव दिखना शुरू हो जाता है और मनुष्य की यह आदत कैंसर की बीमारी को जन्म देती है| बाहर के खाने में कई चिजो की मिलावट होती है जो की किडनी को नुकसानदेह होती है। इस के अलावा ये आदत और भी बहुत सी बीमारीयों को न्यौता देती है।
गलत जीवनशैली
गलत तरीके से जीवन व्यापन करने की आदत से भी किडनी में कैंसर होने की समस्या उत्पन्न होती है| गलत जीवन शैली के चलते इंसान का वजन बढ़ने लगता है और मोटापा बढ़ जाता है| एक अध्ययन के अनुसार पाया गया है कि गलत जीवनशैली की वजह से अधिकतर लोगों को किडनी का कैंसर होता है| शारीरीक श्रम की कमी इन वजहो में से एक है जो की ज्यादातर लोगो के लिये बीमार होने की सबसे बडी वजह है।
बेवजह दवाइयों का सेवन
कई लोगों में छोटी मोटी बीमारी में दवाइयों का सेवन करने की आदत होती है| सेवन करते समय उन को इन दवाइयो के साइड इफ़ेक्टस मालुम नही होते है। जिसके परिणाम कुछ समय के लिए तो लाभकारी लगते हैं परन्तु भविष्य में वह कैंसर जैसी बीमारियां पैदा कर देती हैं| क्योंकि दवाइयों का सीधा प्रभाव मानव शरीर की किडनी पर पड़ता है व कुछ दवाइयां एलर्जी कर देती हैं और अंत में रोगी कैंसर का शिकार हो जाता है|