
केंद्र सरकार ने 14 मार्च से पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर की दर से अलावा एक्साइज ड्यूटी लगा दी है. इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 22.98 रुपए प्रति लीटर व डीजल पर 18.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है. सरकार ने बोला है कि इस बढ़ोतरी का बोझ आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा व ऑयल विपणन कंपनियां इसे वहन करेंगी. लेकिन भारतीय तेल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े कुछ व कहानी कहते हैं. 1 मार्च को पेट्रोल पर जहां 96.57 प्रतिशत कर लग रहा था जो अब एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद 118.07 प्रतिशत हो गया है. कर में कैसे बढ़ोतरी हुई, इसे 1 व 14 मार्च के आंकड़ों से समझते हैं। ।
1 मार्च को लग रहा था 96.57 प्रतिशत टैक्स
आईओसीएल की वेबसाइट पर 1 मार्च को उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 32.61 रुपए था. इस पर 0.32 पैसे का किराया भाड़ा, 19.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी, 3.55 रुपए का डीलर कमीशन व 15.25 रुपए प्रदेश वैट शामिल था. इसके बाद इसकी पेट्रोल की रिटेल मूल्य 71.71 रुपए प्रति लीटर थी. बेस प्राइस, किराया भाड़ा व डीलर कमीशन को जोड़कर 1 मार्च को पेट्रोल की मूल्य 36.48 रुपए थी. यदि इसकी तुलना कुल मूल्य 71.71 रुपए से की जाए तो इस पर 96.57 प्रतिशत का कुल कर लग रहा था. इसमें एक्साइज ड्यूटी व प्रदेश सरकार का वैट शामिल था.
1 मार्च को पेट्रोल की मूल्य में कर का हिस्सा
कंपोनेंटदिल्ली में कीमतबेस प्राइस32.61 रु/लीटरकिराया भाड़ा0.32 रु/लीटरएक्साइज ड्यूटी19.98 रु/लीटरडीलर कमीशन3.55 रु/लीटरवैट15.25 रु/लीटररिटेल बिक्री कीमत71.71 रु/लीटरकुल टैक्स96.57 फीसदी
4 मार्च को पेट्रोल पर कर बढ़कर 118.07 प्रतिशत हुआ
इंडियन तेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 28.18 रुपए है. इसमें 0.32 रुपए का किराया भाड़ा, 22.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी, 3.54 रुपए का डीलर कमीशन व 14.85 रुपए का प्रदेश सरकार का वैट शामिल है. इस प्रकार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की मूल्य 69.87 रुपए प्रति लीटर हो जाती है. पेट्रोल पर कर की गणना बेस प्राइस, किराया-भाड़ा व डीलर कमीशन पर होती है. इस प्रकार इसकी मूल्य 32.04 रुपए प्रति लीटर होती है. यदि इसकी तुलना कुल मूल्य से की जाए तो पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी व वैट मिलाकर 118.07 प्रतिशत हो जाता है.
14 मार्च को पेट्रोल की मूल्य में कर का हिस्सा
कंपोनेंटदिल्ली में कीमतबेस प्राइस28.18 रु/लीटरकिराया भाड़ा0.32 रु/लीटरएक्साइज ड्यूटी22.98 रु/लीटरडीलर कमीशन3.54 रु/लीटरवैट14.85 रु/लीटररिटेल बिक्री कीमत69.87 रु/लीटरकुल टैक्स118.07 फीसदी
जीएसटी के दायरे में आए तो 41.01 रुपए लीटर हो जाएगा पेट्रोल
आईओसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 14 मार्च 2020 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की मूल्य 69.87 रुपए प्रति लीटर है. इसमें सभी प्रकार के कर व कमीशन शामिल हैं. यदि बेस प्राइस 28.18 रुपए को हटा दें तो इसमें 41.69 रुपए किराया भाड़ा, कर व कमीशन के शामिल हैं. यानी 28.18 रुपए लीटर वाला पेट्रोल आपको 69.87 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है. एंजेल ब्रोकिंग के एनर्जी एवं करेंसी रिसर्च मामलों के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता की मानें तो पेट्रोल को GST के दायरे में लाने पर सभी प्रकार के कर जैसे एक्साइज ड्यूटी व वैट हट जाएंगे. इस प्रकार बेस प्राइस, किराया-भाड़ा व डीलर कमीशन पर कर की गणना की जाएगी. इस प्रकार पेट्रोल की मूल्य 32.04 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. अब यदि इस पर GST की सबसे उच्च दर 28 प्रतिशत के हिसाब से कर जोड़ा जाए तो इसकी मूल्य 41.01 रुपए प्रति लीटर होगी. इसी तरह बेस प्राइस, किराया भाड़ा व डीलर कमीशन जोड़कर डीजल 34.52 रुपए प्रति लीटर होगा. इस पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाए तो इसकी मूल्य 44.18 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी.
रोजाना तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
मौजूदा समय में ऑयल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रतिदिन तय करती हैं. यह कीमतें क्रूड ऑयल की अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के आधार पर तय होती हैं. पहले पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी दी जाती थी. इस कारण केन्द्र सरकार 15 दिन पर इसकी मूल्य तय कर दी थी. अब सरकार ने सब्सिडी समाप्त करते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करने का अधिकार ऑयल विपणन कंपनियों को दे दिया है. सरकार ने पेट्रोल को 2010 में व डीजल को 2014 में मार्केट के हवाले किया था.