Others

पुरानी कार बेचते समय किन बातो का ध्यान र...

| Updated on July 11, 2023 | others

पुरानी कार बेचते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

5 Answers
2,231 views

@rahulashrivastava3892 | Posted on August 18, 2018

पुरानी कार बेचना आसान काम नहीं होता क्योकि लोगो को नयी कारर्स में ज्यादा दिलचस्पी होती है पुरानी कारर्स के मुकाबले पर आप अपनी पुरानी कार को बेच सकते है और कार को बचते समय इन बातो ध्यान में रखना चाहिए| सबसे पहले तो आप को अपनी कार का वर्तमान बाजार मूल्य पता होना चाहिए| जिसकी कीमत आप इंटरनेट और कार डीलर्स से पता कर सकते है| कार की कीमत पता होने के साथ आपको इसके सारे कागजात का भी पता होना चाहिए|

कार बेचने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे OLX और कार को दलाल के द्वारा भी बेच सकते है और अपने आसपास के लोगो को बता सकते है| अगर कार बिक जाती है तो आप नगद रुपए लेकर सौदा कर सकते है और अगर कार खरीदने वाला चेक देता है तो आप कार के कागजात चेक के पास होने के बाद ही दे|

Sell Your Old Car And Get Best Deal All You Need To Know | अपनी पुरानी कार  बेचने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

0 Comments

@mayamkamanika1565 | Posted on August 18, 2018

गाड़ी बेचते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए -


गाड़ी handover करने से पहले Transport authority में नाम ट्रांसफर कराना जरूरी होता हैं |


अगर आपने check से payment ली हैं, तो जब तक आपकी गाड़ी का payment पूरा नहीं हो जाता तब तक आप गाड़ी के paper और गाड़ी handover न करें |

गाड़ी बेचते समय इस बात का ध्यान दें जिसको आप गाड़ी बेच रहें आप उसको जानते हो |

अगर आप किसी apps कि मदद से अपनी गाड़ी बेचना कहते हैं तो किसी certified app की सहायता से ही गाड़ी बेचे |

Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 12, 2023

पुरानी कार बेचते समय एक बात का खास ख्याल रखे कि आपके कार का इंजन, एसी,टायर सही है या नहीं क्योंकि कई बार ऐसा होता है जो कस्टमर आपकी पुरानी कार खरीदने के लिए आता है वह आपसे कार की चाबी मांगकर कार क़ो 1से 2 किलोमीटर चलाकर देखता है कही आपकी कार मे कोई दिक्क़त तो नहीं है, ज़ब आपकी कार मे सब कुछ सही रहता है तो कस्टमर आपकी पुरानी कार खरीद कर ले जाता है।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 13, 2023

पुरानी कारों को बेचना थोड़ी मुश्किल काम होता है ऐसे में यदि आप पुरानी कार बेचना चाहते हैं तो आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं इंटरनेट की मदद से आपको पता चल जाएगा कि पुरानी कारों को बेचते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना झेलना पड़े। दोस्तों जब या पुरानी कार भेजें तो सबसे पहले कार के मॉडल का पता कर ले कि बाजार में इस कार की कीमत क्या है तब जाकर आप अपनी पुरानी कार को बाजार की कीमत के आधार पर बेच सकते हैं, वहीं दूसरी बात जब आप पुरानी कार बेचने तो सबसे पहले कार के सभी डॉक्यूमेंट के बारे में अच्छे से पता करने इसके बाद आप कार बेच सकते हैं।

Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 10, 2023

पुरानी कार बेचते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपकी कार की एसी और ब्रेक सही है या नहीं कई बार ऐसा होता है कि ज़ब कोई कस्टमर आपकी पुरानी कार खरीदने के लिए आता है तो आपकी कार क़ो 3से 4किलोमीटर चलाकर देखता है कि कार का ब्रेक लग रहा है या नहीं ज़ब आपकी कार मे ब्रेक खराब रहता है तो कस्टमर कार का रेट कम देता है क्योंकि आपकी कार ब्रेक खराब होता है इसीलिए अपनी पुरानी कार बेचने से पहले ब्रेक जरूर चेक कर ले।Article image

0 Comments