आईएएस का एग्जाम क्लियर कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है, बहुत ही कम लोग होते है, जो पहले और दूसरे लेवल का एग्जाम क्लियर कर पाते है। क्योंकि बहुत से उमीदवार आईएएस के एग्जाम के लिए आवेदन भरते है, लेकिन उन मे से कुछ ही उमीदवार आईएएस एग्जाम को क्लियर कर पाते है, क्योंकि कुछ उमीदवार पहले और दूसरे लेवल एग्जाम क्लियर कर लेते है लेकिन आईएएस इंटरव्यू नहीं निकाल पाते है। आईएएस इंटरव्यू मे बहुत ही कठिन, घुमावदार प्रश्न पूछे जाते है, पीछे आईएएस इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा ही प्रश्न पूछा एक लड़की से किया गया" वह कौन सी चीज है जो लड़कियां रात मे दिखाती है?" लड़की ने मन हीं मन सोचा यह कैसा बेहूदा सवाल पूछा जा रहा है, फिर थोड़ी देर बाद तक लड़की ने सोच समझकर हंसकर इस प्रश्न "वह कौन सी चीज है जो लड़कियां रात मे दिखाती है?" का सही जवाब दिया कि परछाई है, जो सिर्फ रात को दिखाई देती है।
S
| Updated on July 17, 2022 | others
आईएएस इंटरव्यू में पूछा गया सवाल वह कौन सी चीज है जो लड़कियां रात मे दिखाती है?
2 Answers
408 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on July 16, 2022
0 Comments
आईएएस बनने का सपना हर लड़की और लड़के का होता है। लेकिन आईएएस एग्जाम इंटरव्यू क्लियर करना काफी मुश्किल होता है। आईएएस एग्जाम के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही एग्जाम क्लियर कर पाते हैं। आईएएस इंटरव्यू में ऐसे ऐसे घुमावदार कठिन सवाल पूछते हैं कि पहले तो आप प्रश्न को सुनते ही सोच में पड़ जाएंगे यह क्या पूछ लिया इन्होंने। ऐसे ही आईएएस इंटरव्यू में एक लड़की से यह सवाल पूछा गया था कि वह कौन सी चीज है जो लड़कियां रात में दिखाती हैं उस लड़की से इस सवाल का जवाब आता था तो उसने जवाब दिया- दिया की परछाई जो सिर्फ रात में ही दिखाई देती है।
0 Comments