राहुल गाँधी अजीत डोभाल को कंधार हाइजैक के समय मसूद अजहर को छोड़ने का दोषी बता रहे है इस बारे में आप क्या सोचते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Gʌʋtʌɱ Sʜʌɓ

@letsuser | Posted on | others


राहुल गाँधी अजीत डोभाल को कंधार हाइजैक के समय मसूद अजहर को छोड़ने का दोषी बता रहे है इस बारे में आप क्या सोचते है?


0
0




| Posted on


यह कंधार हाईजैक जैश ए मोहम्मद ने किया था और उनकी प्रमुख मांग थी कि उनके सरगना मसूद अजहर को छोड़ा जाए । इस विमान हाईजैक में काफी संख्या में भारतीय लोग मौजूद थे वह आतंकवादी उन भारतीय लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तो उन लोगों की रक्षा करने के लिए और उन्हें सुरक्षित अपने वतन लाने के लिए उस समय मसूद अजहर को छोड़ना पड़ा था। यह भारत के लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा था। हमारे लोगों की सुरक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ भी नहीं है।
जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीी बोल रहे हैं की कंधार हाईजैक के समय मसूद अजहर को छोड़नेेे के लिए अजीत डोभाल जी जिम्मेदार थे ऐसा मैं कतई नहीं मानता। मेरेे अनुसाार वह केवल इसे एक राजनीतिक मुद्दे के तौर पर पेश कर रहे हैं उनका उद्देश्य सिर्फ ऐसा कहकर राजनीति करना है। अजीत डोभाल जी हमारे देश के लिए अनमोल तोहफा है जिन्होंने पठानकोट हमले और पुलवामा हमले का मुंह तोड़ जवाब उरी में सर्जिकल स्ट्राइक कर और बालाकोट में एयर स्ट्राइक करनेे की रणनीति तैयाार की थी। एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक श्री अजीत डोभाल जी को ही जाता है। कंधार हाईजैक के समय लोगों की सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण थी मसूद अजहर कोो छोड़ने की तुलना में।


0
0