राहुल गाँधी ने मोदी जी पर नोटबंदी को लेकर कौन सा नया वार किया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Kanchan Sharma

Content Writer | Posted on | News-Current-Topics


राहुल गाँधी ने मोदी जी पर नोटबंदी को लेकर कौन सा नया वार किया ?


2
0




| Posted on


राजनीति में नेताओं का एक दूसरे पर प्रहार कोई नई बात नहीं है।Letsdiskuss नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर नया वार किया है.




काफी समय से राफेल डील को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर राहुल गांधी अब एक बार फिर नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. राजस्थान के सूरतगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कालाधन रखने वाले अपने साथियों की मदद के लिए नोटंबदी लागू किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी इसी देश में दो हिंदुस्तान बनाने की फिराक में हैं, एक गरीबों का देश और दूसरा अमीरों का लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें ऐसा करने नहीं देगी.


इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों ने देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ाई है. वहीं राहुल गांधी ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कह दिया कि पीएम मोदी कालाधन रखने वालों के दोस्त हैं और उन्हीं की मदद के लिए उन्होंने नोटबंदी का ढोंग रचा ताकी इसकी आड़ में उनके काले पैसे को सफेद बनाया जा सके.

नोटबंदी पर आक्रामक राहुल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है तो नोटबंदी के नाम पर जनता से वोट मांग कर दिखाएं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस 2019 में केंद्र की सत्ता में आती है तो देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों की प्रतिमाह 12000 रुपये न्यूनतम मासिक आय सुनिश्चित करेगी. बताते चलें कि जैसे जैसे चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है, पीएम मोदी पर राहुल गांधी का प्रहार तेज होता जा रहा है.




1
0