अपने काम से ज्यादा अपने विवादपूर्ण बयानों से जानी जाने वाली राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता और उनके #Metoo मूवमेंट के खिलाफ पहले भी बहुत कुछ कहा है परन्तु इस बार उनके द्वारा दिया गया बयान एक बहुत संगीन आरोप के रूप में सामने आया । राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री दत्ता को लेस्बियन बुलाया । राखी ने अपने और तनुश्री दत्ता के पुराने रिश्तों पर भी जवाब दिए और कुछ ऐसे राज़ उजागर किए जिनपर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है ।
राखी सावंत इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साड़ी में नज़र आयीं ( जिससे साफ़ दिख रहा था कि वह खुदको अबला नारी जैसा दिखाना चाहती हैं ) । राखी के पूरे ब्यान को आप सुन सकते हैं और समझ सकते हैं कि उन्होंने केवल एक पक्ष में ही पूरा ब्यान दिया है । राखी ने कहा कि तनुश्री और वह दोस्त थे और तनुश्री ने उनके साथ बलात्कार किया । यदि तनुश्री उनके साथ बलात्कार करती तो क्या राखी सावंत इस बात का इंतज़ार कर रहीं थीं कि कब तनुश्री किसी पर आरोप लगाएं और मै उनकी टांग खींचने वहां आ जाऊं ? साल 2014 की ही बात थी जब राखी और उनकी दोस्त को एक फिल्म के डायरेक्टर को थप्पड़ मारतेदेखा गया था, वो भी केवल इसलिए क्योंकि डायरेक्टर ने राखी के सीन काट दिए थे । अगर राखी और उनकी सहेली एक फिल्म में सीन काटने पर डायरेक्टर को मीडिया के सामने थप्पड़ मार सकती हैं तो क्या उनके साथ हुए बलात्कार के बारे में दुनिया को नहीं बता सकतीं ?
अकसर महिलाएं अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में महीनो या सालों बाद लोगो को या पुलिस को बताती हैं, परन्तु राखी सावंत जैसी महिला जो ड्रामा करने के अलावा शायद ही कुछ करती हैं, क्या वह किसी मुद्दे को, जो उन्हें अचानक से ही विशेष ख्याति दिला सके, को मन में दबाकर कैसे बैठ सकतीं हैं ?

राखी सावंत ने अपने ब्यान में एक तरफ यह कहा कि बॉलीवुड में बहुत लेस्बियन हैं जिनमे से एक तनुश्री भी हैं । राखी ने यह भी कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स को फसाया जा रहा है वो लोग बलात्कारी नहीं हैं । क्या राखी के लिए शारीरिक शोषण का मतलब केवल बलात्कार है ? वह अपने ब्यान से तनुश्री दत्ता को ही नहीं परन्तु उन सारी महिलाओं को गलत ठहरा रही हैं जो #Metoo मूवमेंट का हिस्सा बन रही हैं । एक तरफ राखी खुदको अबला दिखाने की कोशिश कर रही हैं और दूसरी तरफ वो हर उस महिला को झूठा कह रही हैं जो अपने साथ हुए शारीरिक शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं ।
