Reality show Sa Re Ga Ma Pa का कौन बना व...

| Updated on January 30, 2019 | Entertainment

Reality show Sa Re Ga Ma Pa का कौन बना विजेता?

1 Answers
546 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 30, 2019

सिंगिंग रियलिटी show Sa Re Ga Ma Pa में जबलपुर की चुलबुली इशिता विश्वकर्मा ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया हैं, आपको बता दे की यह मुकाबला अंतिम छह कंटेस्टेंट के बीच में हुआ था जिसमें से सबको पीछे पछाड़ते हुए इशिता विश्वकर्मा ने बाज़ी मारी| साथ ही विजेता इशिता विश्वकर्मा को इनाम के तौर पर पांच लाख रुपए और एक हुंडई कार दी गई|


Article image
(courtesy -bhaskar )

इस मुकाबले में आखिर टॉप 6 फाइनिस्ट में इशिता विश्वकर्मा के साथ साथ असलम माजीद, ऐश्वर्या पंडित, साहिल सोलंकी, सोनू गिल, तन्मय चतुर्वेदी शामिल हुए थे| इतना की नहीं बल्कि विजेता की शाम को और हसीं बनाने के लिए वहां पर मणिकर्णिका की पूरीस्टार कास्ट कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे भी मेहमान के तौर पर मौजूद थे| साथ ही मशहूर गायक सुनिधि चौहान ने कंटेस्टेंट साहिल सोलंकी के साथ एक धमाकेदारपरफोर्मेंस भी दी|शो के होस्ट आदित्य नारायण ने भी अपनी गायकी के जलवे खूब बिखेरे, जबकि ऋचा शर्मा, शेखर रावजियानी और वाजिद खान इसके जज हैं,सभी जजों ने भी एक साथ बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस दी|

0 Comments