Science & Technology

रेडमी नोट 5 के कुछ चौकाने वाले फीचर जो श...

R

Ram kumar

| Updated on August 14, 2023 | science-and-technology

रेडमी नोट 5 के कुछ चौकाने वाले फीचर जो शायद आपको भी पता नहीं हैं ?

3 Answers
798 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on May 28, 2018

रेडमी नोट 5 एक 5.99 इंच स्क्रीन का एफएचडी डिस्प्ले वाला फ़ोन है | मात्र 9,999 रूपये के इस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाले फ़ोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की आंतरिक मेमोरी है | इसमें एंड्रॉइड नौगेट ऑपरेटिंग सिस्टम है जो न केवल इसे फुर्तीला बनाता है बल्कि इसे गेम्स खेलने और एक साथ कई ऐप चलाने में सक्षम बनाता है | इस फ़ोन में कुछ ऐसे फीचर हैं जो शायद आपको भी न पता हो |

- एंड्रॉइड स्क्रीन कास्ट : इस फीचर के माध्यम से आप मोबाइल स्क्रीन को बड़े स्क्रीन यानि टीवी, अन्य एंड्राइड फ़ोन आदि पर दर्शा सकते हैं |

- कई ऐप्स को एक साथ चलाएं औरस्प्लिट स्क्रीन – एक ही स्क्रीन पर एक से ज्यादा ऐप चलायें |

- डिस्प्ले साइज़ : इस फीचर के माध्यम से स्क्रीन पर टेक्स्ट और फोटो को और अधिक दृश्यमान बनाया जा सकता है |

- वॉल्यूम सेटिंग्स : एंड्रॉइड वॉल्यूम फीचर द्वारा रिन्गर, अलार्म, हर कांटेक्ट की अलग अलग रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं | इस फीचर के माध्यम से बॉस की अलग रिंगटोन, घर के फ़ोन नंबर की अलग रिंगटोन सेट की जा सकती है |

- फ़ोन घर पर रहने पर लॉक स्क्रीन को डीसेबल करें। स्मार्ट लॉक द्वारा आप रेडमी नोट 5 को अपने घर के अन्दर होने पर अनलॉक रहने का आदेश दे सकते है | इससे फ़ोन जब तक आपके घर पर रहेगा अनलॉक रहेगा |

Letsdiskuss

और पढ़े- क्या जिओ सच में नंबर 1 है ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 12, 2023

स्मार्टफोन तो आप सभी चलाते हैं लेकिन आज हम आपको रेडमी नोट फाइव के कुछ चौंकाने वाले टीचर के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद आपको मालूम नहीं होगा तो चलिए बिना देरी किए इसकी जानकारी देते हैं।

रेडमी नोट 5 का एंड्राइड स्क्रीन कास्ट इतना अधिक बड़ा होता है कि आप इसको टीवी की तरह फुल स्क्रीन करके इसका दृश्य देख सकते हैं जो काफी रोमांचक होता है।

इस फोन की कीमत आपको ₹9999 में प्राप्त हो जाएगी जिसमें 3 जीबी Ram और 32 जीबी आंतरिक Ram प्राप्त होगी।

इस प्रकार इस फोन के ऐसे बहुत से फीचर है।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 12, 2023

दोस्तों आज के वर्तमान समय में सभी लोग स्मार्ट फोन यूज करते हैं आज इस पोस्ट में हम आपको रेडमी नोट 5 के कुछ चौका देने वाले फीचर्स बताएंगे इस फोन का डिस्प्ले 5.99 इंच का है इसमें 636 प्रोसेसर है और 4GB रैम है इस फोन का स्टोरेज 64GB है और यदि आप एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ जाता है । इस फोन में फोटोग्राफी बहुत ही बेहतरीन होती है इस फोन का कैमरा 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का है और इस फोन की कीमत ₹ 13,999 है।

Article image

0 Comments