Others

रॉयटर्स ने दावा किया है कि जेश ई मुहम्मद...

N

| Updated on April 24, 2019 | others

रॉयटर्स ने दावा किया है कि जेश ई मुहम्मद द्वारा चलाया गया मदरसा अभी भी खड़ा है? क्या भारत सरकार ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बारे में झूठ बोला था?

1 Answers
561 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 24, 2019

भारत सरकार ने बालकोट में सर्जिकल स्ट्राइक 2 तो जरूर किया था. मगर बात मदरसे की करें तो उस मदरसे को किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंची है.रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मदरसे को किसी भी प्रकार की हानी नहीं पहुंची है|यह बात सेटेलाइट से साफ जाहिर होती है|इस पूरे मामले में सबसे अहम बात यह है कि मस्जिद तो अपनी जगह पर खड़ा दिखाई दे रहा है वह तो ठीक है| लेकिन भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हमले के 43 दिन बाद क्षतिग्रस्त वाली जगह पर रायटर्स की टीम को उस इलाके में लेकर जाया जाता है|

रॉयटर्स

इससे पहले हमले के 43 दिनों के भीतर राइटर्स तीन बार हमले वाली जगह पर जाने की कोशिश करता है| लेकिन उसे तीनों बार वहां जाने से रोक दिया जाता है| इससे पाकिस्तान के टालमटोल करने का भी अंदाजा लगाया जा सकता है| लेकिन वहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी भी तरह की वहां पर जान माल के हताहत होने की खबर नहीं है|

लेकिन इस बात पर एक प्रश्न उठता है.जब रायटर्स की टीम बालाकोट के स्थानीय लोगों से बातचीत करती है.तब वहां पर पाकिस्तानी सैनिक मौजूद होते हैं. जिससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैनिक लोगों को कुछ भी नहीं बताने का संकेत दे रहे होते हैं| लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर वहां पर सारे हालात ठीक है तो 43 दिनों बाद ही क्यों इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी को वहां पर जाने दिया जाता है यह एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है|

0 Comments