Ricky Ponting ने Virat Kohli के Number one होने का क्या कारण बताया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | Sports


Ricky Ponting ने Virat Kohli के Number one होने का क्या कारण बताया ?


0
0




Working (West Delhi Cricket academy) | Posted on


आज के समय में virat kohli को कौन नहीं जानता, आज के समय में virat नाम ही काफी हैं | India के captain virat kohli , लोग इन्हे जितना पसंद करते हैं, उतना ही लडकियां इनकी good look की दीवानी हैं |


एक खबर के अनुसार - Australia के पूर्व कप्तान Ricky Ponting का मानना हैं, कि भारतीय कप्तान virat kohli अभी तक विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज इसलिए हैं, क्योंकि Steve smith cape town test में Ball tampering के करण एक साल के प्रतिबन्ध में हैं |

Ricky Ponting से पूछा गया कि विश्व में अभी नंबर एक बल्लेबाज कौन हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो कोहली हैं, क्योंकि स्टीव स्मिथ नहीं खेल खेल रहें हैं " उन्होंने ये भी कहा, कि अगर अभी स्टीव स्मिथ खेल रहें होते, तो पूरी दुनिया में number one पर मेरा वोट उन्हें ही मिलता |

रिकी पोंटिंग का मानना हैं, कि स्मिथ का Australia की कई जीत, मुख्य रूप से Ashes में किया शानदार प्रदर्शन से वह कोहली से बेहतर बल्लेबाज बन जाते हैं | उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह हैं, कि मेरे मन में स्टीव स्मिथ के प्रति बहुत सम्मान हैं "

आपको बता दें, कि इस समय Team India अपने इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां team India 3 मैचों की टी-20 Series ,2-1 से जीत चुकी हैं | अब 3 मैचों की One-day series के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से 11 सितंबर तक 5 मैचों की Test Series खेली जाएगी |

Letsdiskuss


0
0

(BBA) in Sports Management | Posted on


जैसा की Ricky Ponting ने कहा की विराट कोहली विश्व के सबसे Best खिलाड़ी हैं, तो इस बात से में पूर्णत सहमत हूँ, परन्तु उनका यह कहना की वो केवल इसलिए Best हैं, क्योंकि steve smith अभी खेल में नहीं हैं, तो माफ़ कीजिए परन्तु में इस बात से बिलकुल भी सहमत नहीं हूँ | विराट कोहली अगर Best हैं, तो अपनी काबिलियत से हैं, न कि किसी के होने या न होने से |


Ricky Ponting जैसे व्यक्ति के मुँह से ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं | यदि उन्होंने विराट कोहली को सर्व प्रथम कहा तो वह उनकी काबिलियत पर कहना चाहिए था न की इसलिए कि steve smith अपनी गलतियों के कारण ban हो रखे हैं | ऐसी तारीफ करने से बेहतर तो वह कुछ न ही कहते तो अच्छा होता |


विराट कोहली अपने करियर के शुरूआती दौर से ही उम्दा प्लेयर रहे हैं | उनकी क़ाबलियत के कारण वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और उसके बाद कप्तान | 2017 में वह ODI क्रिकेट के top scorer रहे | उन्होंने 2017 में 26 मैचों में 1460 रन बना ये जिसमें 6 शतक व 7 अर्ध शतक थे | इससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि विराट कोहली कितने उम्दा क्रिकेटर हैं | इसके बावजूद उनकी तुलना किसी से भी करना गलत है |


0
0