रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस 30 मई को लांच हुई ,ये बाइक क्यों इतनी खास है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | others


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस 30 मई को लांच हुई ,ये बाइक क्यों इतनी खास है ?


7
0




Mechanical engineer | Posted on


नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस संस्करण का इंतजार बाइक प्रेमी इसके कुछ दिनों पहले हुए अनावरण के साथ से ही कर रहे हैं | आखिरकार इसका लांच 30 मई को हुआ |

वैसे तो हर रॉयल एनफील्ड हर बाइक प्रेमी का सपना होती है परन्तु इस बाइक का क्लासिक 500 पेगासस संस्करण अपने आप में ख़ास है |

नई पेगासस संस्करण आरई / डब्ल्यूडी फ्लाइंग फ्ली 125 मोटरसाइकिल पर आधारित है | द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान डिजाईन की गयी इस आरई / डब्ल्यूडी फ्लाइंग फ्ली 125 मोटरसाइकिल को युद्ध के दौरान एक मजबूत पिंजरे में बंद करके मैदान पर एयरक्राफ्ट से गिरा दिया जाता था जिससे सैनिक इस मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से आगे बढ़ सकें |

इस नई एनफील्ड बाइक के ख़ास फीचर हैं - ईंधन टैंक पर दिया गया सीरियल नंबर और पेगासस लोगो वाला कैनवास पैनियर ( कैनवास का बना बैग) | इसके अलावा एनफील्ड ने इस बाइक के लिए कई एक्सेसरीज की भी घोषणा की है जो इसे सचमुच में दूसरी एनफील्ड से अलग बनाती है | इंजन एवम अन्य फीचर क्लासिक एनफील्ड के जैसे ही होंगे |

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनियाभर में सिर्फ 1000 ऐसी बाइक उपलब्ध होंगी और इसमें से सिर्फ 250 बाइक भारत में बिकेंगी | रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस एडिशन कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये तक होने कि सम्भावना है |

Letsdiskuss



0
0