Others

रॉयल एनफील्ड के नए मॉडल का फेन्स बड़ी बेस...

| Updated on May 2, 2018 | others

रॉयल एनफील्ड के नए मॉडल का फेन्स बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है,ये भारत में कब लांच होगा,और क्या नये फीचर लेकर आ रहा है ये मॉडल,बताइये ?

1 Answers
602 views

@dalabirasimha7084 | Posted on May 2, 2018

रॉयल एनफील्ड इसका तो नाम ही काफी है ,क्योकि औरो कि तरह में भी इसका बड़ा ही फेन हूँ | जितना इन्तजार आपको है उतना ही इन्तजार मुझे भी है ,आपको एक बात बता दे रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल "रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650" और "कॉन्टिनेंटल GT 650" जून में लांच हो सकता है | 650 सीसी की इन दोनों बाइक को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। अब इन दोनों बाइक को दो नए कलर में स्पॉट किया गया है।

ये कुछ नये फीचर के साथ आ रही है -

- रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित रॉयल एनफील्ड डीलरशीप पर नए कलर में स्पॉट किया गया।

- इन्हें डुअल-टोन कलर में पेंट किया गया है और इस नए रंग में ये दोनों बाइक्स और भी प्रीमियम नजर आ रही हैं।

- इस नई कॉन्टिनेंटल GT 650 के फ्यूल टैंक पर गोल्डन स्ट्राइप भी देखा जा सकता है। वैसे इसके अलावा इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्योकि सभी फेन्स को इसका यही मॉडल बेहतर लगता है |

-इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस गियरबॉक्स के बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्लीपर क्लच भी दिया गया है।


Article image

0 Comments