सबसे अच्छे Online Term insurance plan कौ...

R

| Updated on September 15, 2018 | Share-Market-Finance

सबसे अच्छे Online Term insurance plan कौन से हैं ?

2 Answers
616 views

@rahulashrivastava3892 | Posted on September 15, 2018

आज कल की भागती हुई दुनिया में insurance plan लेना जितना सही है, उतना ही जरुरी भी है | अगर आपके जीवन में आपकी income पर आपके अपने निर्भर हैं, तो आपको insurance plan जरूर लेना चाहिए |
• सबसे पहले ये जानना जरुरी है, कि Term insurance plan क्या हैं -
Term insurance plan एक सरल भाषा में बीमा को कह सकते हैं | बीमा एक ऐसी योजना होती हैं, जो बीमाधारक (जो बीमा लेते हैं) को उसके जीवन के साथ और जीवन के बाद दोनों समय में राशि प्रदान करती है | फर्क सिर्फ इतना होता है,कि यदि आपके ज़िंदा रहते हुए बिमा पालिसी की अवधि ख़त्म हो जाती है, तो सारी राशि और उसका ब्याज आपको मिलेगा और यदि किसी कारणवश बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा का सारा पैसा बीमाधारक के घर वालों को मिलेगा |
• आज आपको बताते हैं, कि insurance plan लेने से पहले किन बातों का ध्यान दें -
- सबसे पहले किसी भी insurance plan में इस बात का ध्यान रखें कि जो पालिसी आप ले रहें है, वो सही है या नहीं |
- जिस पालिसी पर आप इन्वेस्ट कर रहें है, उसका Return सही समय पर मिलेगा या नहीं |
- पालिसी लेते समय आप इस बात का ध्यान रखें, कि जिस भी company का आप insurance plan ले रहें है, उसकी पूरी जानकारी आपको होना चाहिए |
- किसी भी पालिसी को लेने से पहले आप उसकी conditions को पूरी तरह जान लें |
- पालिसी की समय अवधि, बेहतर वापसी और किसी कारणवश आप न रहें तो आपके परिवार को पालिसी की रकम मिलने में कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दें |
• Online Term insurance plane :-
- LIC e-Term
- ICICI Pru Iprotect ISmart plan
- Max Life Online Term Plan
- Tata AIA IRaksha Supreme
- Aegon Religare iTerm Plan

0 Comments

@rahulashrivastava3892 | Posted on September 16, 2018

आज कल की भागती हुई दुनिया में insurance plan लेना जितना सही है, उतना ही जरुरी भी है | अगर आपके जीवन में आपकी income पर आपके अपने निर्भर हैं, तो आपको insurance plan जरूर लेना चाहिए |


  • सबसे पहले ये जानना जरुरी है, कि Term insurance plan क्या हैं -
Term insurance plan एक सरल भाषा में बीमा को कह सकते हैं | बीमा एक ऐसी योजना होती हैं, जो बीमाधारक (जो बीमा लेते हैं) को उसके जीवन के साथ और जीवन के बाद दोनों समय में राशि प्रदान करती है | फर्क सिर्फ इतना होता है,कि यदि आपके ज़िंदा रहते हुए बिमा पालिसी की अवधि ख़त्म हो जाती है, तो सारी राशि और उसका ब्याज आपको मिलेगा और यदि किसी कारणवश बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा का सारा पैसा बीमाधारक के घर वालों को मिलेगा |


  • आज आपको बताते हैं, कि insurance plan लेने से पहले किन बातों का ध्यान दें -
- सबसे पहले किसी भी insurance plan में इस बात का ध्यान रखें कि जो पालिसी आप ले रहें है, वो सही है या नहीं |

- जिस पालिसी पर आप इन्वेस्ट कर रहें है, उसका Return सही समय पर मिलेगा या नहीं |

- पालिसी लेते समय आप इस बात का ध्यान रखें, कि जिस भी company का आप insurance plan ले रहें है, उसकी पूरी जानकारी आपको होना चाहिए |

- किसी भी पालिसी को लेने से पहले आप उसकी conditions को पूरी तरह जान लें |

- पालिसी की समय अवधि, बेहतर वापसी और किसी कारणवश आप न रहें तो आपके परिवार को पालिसी की रकम मिलने में कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दें |


  • Online Term insurance plane :-
- LIC e-Term
- ICICI Pru Iprotect ISmart plan
- Max Life Online Term Plan
- Tata AIA IRaksha Supreme
- Aegon Religare iTerm Plan

Article image
0 Comments